Rajkumari Diya : कौन है जयपुर की शहजादी दिया कुमारी, ताजमहल को बता रही निजी संपत्ति, जानिए सबकुछ

Follow Us
Share on

Rajkumari Diya : जयपुर की राजकुमारी दीया कुमारी खूब लोकप्रिय है। जयपुर के महाराजा मानसिंह द्वितीय की पोती दीया कुमारी बहुत बड़े विरासत की मालकिन है। उनका शाही राजघराने से लेकर पॉलिटिक्स तक का सफर बेहद शानदार रहा है। वह अक्सर कमेंट के चलते लाइमलाइट में बनी रहती हैं। इस वक्त वह एक ओर कारण से सुर्खियों में है। राजकुमारी दीया ने कहा है कि उनके फैमिली की जमीन पर ताजमहल का निर्माण किया गया था और शाहजहां ने इस पर कब्जा कर लिया था।

New WAP

राजस्थान के प्रतिष्ठित भारतीय सेना अफसर और होटल कारोबारी भवानी सिंह और पद्मिनी देवी के घर 30 जनवरी 1971 को जन्मी दीया कुमारी की पढ़ाई नई दिल्ली और मुंबई के अलग-अलग स्कूलों से हुई। उन्होंने कला संकाय में डिप्लोमा की डिग्री कंप्लीट की है। वह भाजपा की सदस्य भी है और लोकसभा सांसद हैं।

यह भी पढ़ें : IIT-IIM में पढ़ें बगैर इस लड़की ने कर दिया कमाल, मिला 85 लाख रुपए का सैलरी पैकेज

2013 से भाजपा की सदस्य है Rajkumari Diya

बता दें कि 10 सितंबर 2013 को राजकुमारी दिया भाजपा में शामिल हुई। उसी साल राजस्थान विधानसभा इलेक्शन में सवाई माधोपुर से बीजेपी कैंडिडेट के रूप में इलेक्शन लड़ी और उन्हें जीत नसीब हुई। साल 2019 में राजसमंद से लोकसभा सांसद के रूप में निर्वाचित हुई।

New WAP

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Diya Kumari (@diyakumariofficial)

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो राजवंश के महाराजा, पद्मनाभ सिंह वर्तमान में 23 वर्ष के हैं और उनकी टोटल संपत्ति 697 मिलियन से लेकर 855 मिलियन डॉलर तक की है। शाही फैमिली के संपत्ति का अंदाजा लगाना भी काफी मुश्किल है, मगर टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट अनुसार इनके पास टोटल 2.8 अरब डॉलर की संपत्ति है।

यह भी पढ़ें : IFS अफसर की वाइफ भारत का नाम कर रहीं गौरव, कई मंत्री भी कर चुके हैं सराहना, जानिए धोली मीणा के बारे में

शाही राजघराने के पास एक पांच सितारा होटल और शानदार हवेली भी है। उनके पास कई लग्जरी गाड़ी है, और बेशकीमती सामानों का भंडार है जिसकी कीमत के बारे में अंदाजा लगाना मुश्किल है।


Share on