Success Story : IIT-IIM में पढ़ें बगैर इस लड़की ने कर दिया कमाल, मिला 85 लाख रुपए का सैलरी पैकेज

Follow Us
Share on

Success Story : IIM, IIT में पढ़ने वाले स्टूडेंट्स के लाखों-करोड़ों के पैकर्स के बारे में आपने कई बार सुना और पढ़ा होगा, मगर आज जिस लड़की के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं वह ना ही आईआईएम से पढ़ी है ना ही आईआईटी से। छत्तीसगढ़ के रायपुर की राशि बग्गा को 85 लाख रुपए की जॉब की पेशकश हुई है।

New WAP

कौन हैं राशि बग्गा जानिए उनकी Success Story

बता दें कि राशि मूलरूप से बिलासपुर निवासी हैं। उनके पिताजी शरणजीत बग्गा सरकारी शिक्षक हैं । मां मनीषा बग्गा गृहिणी है। उन्हें इंजीनियरिंग करने की प्रेरणा भाईयों से मिला। राशि शुरूआत से पढ़ने में मेधावी थी। इंजीनियरिंग के दूसरे साल से उन्होंने इंटरव्यू की प्रिपरेशन करनी शुरू कर दी। राशि अपनी कामयाबी के पीछे अपने पिताजी का महत्वपूर्ण रोल मानती हैं। राशि ने पिताजी के कहने पर ही गेट की प्रिपरेशन शुरू की, उस दौरान उनका मन पढने का मन भी नहीं लग रहा था। राशि ने कहा कि मैंने गेट एग्जाम नहीं दिया मगर वो पढ़ाई मुझे इस साक्षात्कार में बहुत काम आया।

यह भी पढ़ें : रिश्तेदारों ने दी शादी की सलाह तो यूपीएससी क्लियर कर बनीं आईएएस अफसर, रील्स से हुईं पॉपुलर

बता दें कि इंटरनेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ प्लेसमेंट टेक्नोलॉजी नया रायपुर की स्टूडेंट को कैंपस प्लेसमेंट में 85 लाख रूपए के जॉब पैकेज का ऑफर मिला है। विशेष बात ये है कि इससे कुछ दिन पहले ही राशि को एक अन्य कंपनी ने बंपर पैकेज के साथ नौकरी का ऑफर दिया था। जिस कंपनी ने 85 लाख का ऑफर राशि को दिया, उसी कंपनी ने पिछले साल आईआईआईटी-एनआर के स्टूडेंट को 57 लाख एनुअल पैकेज के साथ जॉब दिया था।

New WAP

आईआईआईटी-एनआर का रिकॉर्ड

आईआईआईटी-एनआर से राशि ने पढ़ाई पूरी की है। ये इस कॉलेज का 5वां साल है और अभी तक ग्रेजुएट बैच का 100 फीसदी प्लेसमेंट का बंपर रिकॉर्ड रहा है। इस वर्ष राशि के साथ ही उनके साथी को 57 लाख का पैकेज ऑफर दिया गया। वहीं वर्ष 2020 में यहीं के रवि कुशवाहा को अमेरिका की कंपनी ने 1 करोड़ के पैकेज का जॉब ऑफर दिया। इस वर्ष कैंपस प्लेसमेंट के वक्त औसत सैलरी पैकेज शानदार 16.5 लाख रुपये का रहा है।


Share on