UPSC Success Story : रिश्तेदारों ने दी शादी की सलाह तो यूपीएससी क्लियर कर बनीं आईएएस अफसर, रील्स से हुईं पॉपुलर

Follow Us
Share on

UPSC Success Story : अगर आप सोशल मीडिया यूज करते हैं तो इस आईएएस अफसर को जरुर जानते होंगे, डॉ. तनु जैन जो कि चर्चित आईएएस अधिकारी हैं। वे शॉर्ट वीडियो और रील्स के जरिए यूपीएससी एग्जाम के कैंडीडेट्स को सलाह देती हैं। मेडिकल की पढ़ाई करने से लेकर यूपीएससी में सफलता हासिल करने तक का इनका सफर अभ्यर्थियों के लिए प्रेरणा का स्रोत रहा है।

New WAP

दिल्ली के भीड़-भाड़ इलाके की रहने वाली डॉ. तनु जैन पढ़ाई लिखाई में औसत छात्रा थीं। उनकी दिलचस्पी खेलकूद में अधिक थी। उनके मध्यम वर्गीय परिवार ने 99 प्रतिशत प्राप्त करने का लोड कभी नहीं डाला। इंटर के बाद उन्होंने बीडीएस की पढ़ाई कंप्लीट की फिर मन बदला और सिविल सर्वेंट बन गए।

यह भी पढ़ें : घर का खर्चा चलाने के लिए जिम में काम करती थी यह बेटी, अब देश के लिए जीत लाई गोल्ड

जाने तनु जैन की UPSC Success Story

डॉ. तनु जैन ने दिल्ली के कैंब्रिज स्कूल से इंटरमीडिएट तक पढ़ाई की है। फिर उन्होंने मेरठ के सुभारती मेडिकल कॉलेज से बैचलर ऑफ डेंटल सर्जरी की पढ़ाई पूरी की। ग्रेजुएशन के साथ ही यूपीएससी एग्जाम की प्रिपरेशन शुरू कर दी थी। फैमिली और दोस्तों के मदद से उन्होंने तैयारी में जान झोंक दी थी।

New WAP

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Supriya Paul (@supriyapaul)

तनु जैन ने सिर्फ 2 महीनों की प्रिपरेशन में प्रीलिम्स की परीक्षा पास कर ली थी। 4 बार यूपीएससी इंटरव्यू राउंड तक गई लेकिन सफलता नहीं मिली। तब वात्सल्य पंडित उनके दोस्त थे। उन्होंने तनु को तैयारी के दौरान काफी सपोर्ट किया। अब दोनों की शादी हो गई है। एक बेटा राजवर्धन दो साल का है। वात्सल्य पंडित खुद सिविल सर्वेंट और मोटिवेशनल स्पीकर हैं।

यह भी पढ़ें : स्कूल समय में चाय-पकौड़े बेचने वाले अल्ताफ शेख आज है IPS ऑफिसर, पढ़े उनके संघर्ष की कहानी

डॉ. तनु जैन इंटरनेट पर खूब एक्टिव और लोकप्रिय हैं। इंस्टाग्राम हैंडल पर उनके 80 हजार से अधिक फॉलोअर्स हैं। उन्होंने दिल्ली में ही Tathastu-ICS नाम से आईएएस कोचिंग खोला है। डॉ. तनु जैन का कहना है कि फुल टाइम जॉब के साथ यूपीएससी एग्जाम की प्रिपरेशन करने बाले कैंडिडेट प्रतिदिन 5 घंटे से अधिक पढ़ाई नहीं कर सकते हैं। उनका कहना है कि प्रिपरेशन के दौरान रिलेशनशिप, इमोशनल, सोशल और स्प्रिचुअल बैलेंस होना काफी जरूरी है।


Share on