Ligier Myli beat Tata Nano : मार्केट में लांच हो रही है Tata Nano से भी छोटी कार, जानें इसके फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस

Photo of author

By Viralsandesh News Desk

Ligier Myli beat Tata Nano

Ligier Myli beat Tata Nano : भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक गाड़ियों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है। जहां एक और टाटा मोटर्स और महिंद्रा जैसी दिग्गज कार निर्माता अपने इलेक्ट्रिक व्हीकल पोर्टफोलियो को विस्तार देने में जुटी हुई हैं। वहीं दूसरी तरफ कई विदेशी ब्रांड इलेक्ट्रिक व्हीकल के साथ इंडिया में अपना जमीन तलाशने में जुटी हुई है। पिछले दिनों एमजी मोटर ने सबसे छोटी किफायती इलेक्ट्रिक कार MG Comet को पेश किया था। अब फ्रांसीसी कंपनी Ligier की दो गेट वाली छोटी इलेक्ट्रिक कार Myli को इंडिया में टेस्टिंग के समय स्पॉट किया गया है।

New WAP

यदि आप मोटरस्पोर्ट में दिलचस्पी रखते हैं तो फ्रेंच कंपनी Ligier आपको जरूर याद होगी। सत्तर के दौर में ये ब्रांड प्रसिद्ध Le Mens रेस एवं फॉर्मूला-वन रेस से जुड़ा रहा है। छोटी कारों के लिए यह ब्रांड चर्चित है। रिपोर्ट के मुताबिक इसे भारत में टेस्टिंग के लिए स्पाट किया गया है। जल्द ही इसे भारतीय बाजार में लांच किया जा सकता है। हालांकि लांच को लेकर ऑफीशियली अनाउंसमेंट होना बाकी है।

यह भी पढ़ें : एक बार फिर हर गरीब का सपना पूरा करने आ रही टाटा नैनो Electric, कीमत इतनी कम की खुशी से झूम उठेंगे

Ligier Myli beat Tata Nano

बात Ligier Myli की करें तो यूरोप के मार्केट में टोटल चार वेरिएंट्स में आती है। जिसमें रेबल, गुड, एपिक और आइडियल शामिल है। इसकी लंबाई सिर्फ 2960 मिमी है, जो इसे इंडियन मार्केट में लांच की गई टाटा की लखटकिया नैनो से भी छोटी है। यह एक टू-डोर व्हीकल है। इस कार का व्हीलबेस बहुत छोटा है और डिस्क ब्रेक्स और 15 इंच का अलॉय व्हील दिए जाते हैं।

New WAP

वैश्विक बाजार में ये कार तीन विभिन्न बैटरी पैक के साथ आता है, जिसमें 12.42 kWh, 4.14 kWh और 8.28 kWh शामिल हैं। इस कार का सबसे छोटा बैटरी पैक मॉडल 63 किमी, मध्यम वेरिएंट 123 किमी और हायर वेरिएंट 192 किलोमीटर तक का ड्राइविंग रेंज प्रदान करती है। आकार में छोटी होने के साथ ही ये कार वजन में बहुत हल्की है, यह सिर्फ 460 किलोग्राम का है। यह डिटेल्स वैश्विक मॉडल की है, स्पष्ट है कि इंडियन मार्केट में लांच किए जाने वाले मॉडल में कई चेंज देखने को मिलेंगे।

google news follow button

Leave a Comment