Patanjali Products Banned : सावधान! क्या आप भी पतंजलि के उत्पाद उपयोग करते है? तो आज ही देखें किन प्रोडक्ट को किया बैन, बाबा रामदेव को तगड़ा झटका

Follow Us
Share on

Patanjali Products Banned : बाबा रामदेव की परेशानियां रुकने का नाम नहीं ले रही है। एक बार फिर से बाबा रामदेव को तगड़ा झटका लगा है। पतंजलि ग्रुप को उत्तराखंड सरकार के तरफ से तगड़ा झटका दिया गया है। उत्तराखंड की लाइसेंसिंग अथॉरिटी ने सोमवार को पतंजलि समूह के 14 उत्पादों के लाइसेंस को तत्काल प्रभाव से कैंसिल कर दिया इसमें पतंजलि के कई प्रोडक्ट शामिल थे।

New WAP

बाबा रामदेव को तगड़ा झटका

इसके अलावा जिन दावों का लाइसेंस कैंसल किया गया है उसमें दिव्य फार्मेसी के श्वासरि गोल्ड, श्वासरि वटी, ब्रोंकोम, श्वासरि प्रवाही, श्वासरि अवलेह, मुक्ता वटी एक्स्ट्रा पावर, लिपिडोम, बीपी ग्रिट, मधुग्रिट, मधुनाशिनी वटी एक्स्ट्रा पावर, लिवामृत एडवांस, लिवोग्रिट और आईग्रिट गोल्ड भी शामिल हैं।

Patanjali Products Banned

सुप्रीम कोर्ट में दायर हलफनामे में लाइसेंस निकाए ने कहा कि भ्रामक विज्ञापन देने के वजह से पतंजलि के दिव्य फार्मेसी द्वारा निर्मित 14 उत्पादों के लाइसेंस को रद्द कर दिया गया है। उत्तराखंड औषधि नियंत्रक विभाग के द्वारा एक नोटिफिकेशन जारी करके कहा गया की दिव्य फार्मेसी के तरफ से अपने उत्पादों की प्रभावशीलता के बारे में कई बार भ्रामक विज्ञापन प्रकाशित किया गया जिसके बाद यह बड़ा फैसला लिया गया।

Read Also : बाबा रामदेव के माफीनामे से संतुष्ट नहीं सुप्रीम कोर्ट, फटकार के बाद दुबारा विज्ञापन देकर मांगनी पड़ी माफी

New WAP

हरिद्वार के औषधि निरीक्षक एवं यूनानी अधिकारी के हस्ताक्षर से जारी इस आदेश में कहा गया कि संबंधित फार्म द्वारा वांछित सूचना उपलब्ध नहीं कराई गई थी तथा फॉर्म के द्वारा दिया गया स्पष्टीकरण भी संतोषजनक नहीं पाया गया। सोशल मीडिया पर पतंजलि के कई भ्रामक विज्ञापन प्रकाशित किए गए। इसलिए ड्रग्स एवं कॉस्मेटिक एक्ट 1945 की धारा 159(1) के प्रावधानों के अनुसार तत्काल प्रभाव से सूचीबद्ध दावों के उत्पादन पर रोक लगा दी गई। पतंजलि आयुर्वेद और दिव्या फार्मेसी को इस आदेश के खिलाफ अपील करने के लिए 3 महीने तक का समय दिया गया है।


Share on