India vs West Indies : भारतीय टीम की रईसी देख उड़ जाएंगे होश, वेस्टइंडीज टीम की कमाई जितना पैसा ‘पानी पिलाने’ पर खर्च करता है BCCI

Photo of author

By Viralsandesh News Desk

spend on watering during India vs West Indies match

India vs West Indies : भारतीय क्रिकेट बोर्ड की रईसी किसी से छुपी हुई नहीं है। दुनिया की सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड बीसीसीआई अपने खिलाड़ियों पर पैसों की बारिश करता है। भारतीय क्रिकेटरों इतना दुनिया के कोई भी क्रिकेटर नहीं कमाते हैं। इस समय भारतीय टीम वेस्टइंडीज दौरे पर टेस्ट श्रृंखला खेलने में व्यस्त है। ऐसे में आपको एक रोचक तथ्य बताते हैं। इससे बीसीसीआई की रईसी का अंदाजा होगा और आप जानकर हैरान भी हो जाएंगे।

New WAP

बोर्ड क्रिकेट कंट्रोल ऑफ इंडिया वर्ल्ड में सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड होने के चलते अपने खिलाड़ियों को जबरदस्त सैलरी देता है। क्रिकेटरों को इतना पैसा देने वाला दुनिया का सबसे बड़ा बोर्ड है। भारतीय टीम के स्टार क्रिकेटर ब्रांड इंडोर्समेंट और विज्ञापन के जरिए तगड़ी कमाई करते हैं। इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और कुछ बाकी क्रिकेट बोर्ड अपने खिलाड़ियों को अच्छे पैसे होंगे मगर इंडिया की बात सबसे अलग है। आज से शुरू हुए पहले टेस्ट मैच में जितना खर्चा पानी पिलाने वालों पर होगी, उतनी कमाई लगभग लगभग पूरी वेस्टइंडीज टीम की होगी।

यह भी पढ़ें : पाकिस्तान झुका और Asia Cup 2023 का शेड्यूल जारी, जाने कहां होगा भारत और पाकिस्तान का महामुकाबला

भारतीय खिलाडियों पर पैसों की बारिश

बोर्ड ने अपने खिलाड़ियों को चार कैटेगरी में बांटा है। ये ग्रेड हैं A+, A, B और C। बता दें कि ए+ के खिलाड़ियों को 7 करोड़ रुपये मिलता है। इसमें सिर्फ तीन खिलाड़ी हैं- विराट कोहली, जरप्रीत बुमराह और रोहित शर्मा। ए ग्रेड के प्लेयर्स को पांच करोड़ रुपये मिलते हैं। इनमें रविचंद्र अश्विन, रिषभ पंत, रविंद्र जडेजा, मोहम्मद शमी और केएल राहुल शामिल हैं। चेतेश्वर पुजारा, अक्षर पटेल, अंजिक्य रहाने, श्रेयस अय्यर, शर्दुल ठाकुर, ईशांत शर्मा और मोहम्मद सिराज बी ग्रेड में हैं। इन्हें तीन करोड़ रुपए का कांट्रेक्ट मिला है। इसके बाद सबसे आखिर में सी ग्रेड होता है। इसमें सभी नए खिलाड़ी रहते हैं। इन प्लेयर्स के साथ एक करोड़ का कॉन्ट्रेक्ट होता है।

New WAP

India vs West Indies मैच में ‘पानी पिलाने’ पर खर्च होंगे लाखों

भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज टूर के लिए 16 सदस्य टीम का ऐलान किया है। ऐसे हालात में पांच खिलाड़ी एक्स्ट्रा रहेंगे। प्लेइंग इलेवन में किन खिलाड़ियों को जगह मिलता है इसका जिम्मा कप्तान के हाथों में है। पांच खिलाड़ी जो बाहर बैठेंगे उन्हें मैच फीस का आधा पैसा मिलेगा। यानी हर खिलाड़ी को बुधवार के मुकाबले के लिए 7.5-7.5 लाख रुपये दिए जाएंगे। इस हिसाब से पांचों प्लेयर्स पर 37.5 लाख खर्च होंगे। जरूरत पड़ने पर बाहर बैठे खिला रही है फिलिंग कर सकते हैं या किसी विशेष हालात में बल्लेबाज के चोटिल होने पर उनकी जगह आ सकते हैं। समय-समय पर उन्हें साथी खिलाड़ियों के लिए पानी पहुंचाना भी होता है।

यह भी पढ़ें : Ravichandran Ashwin ने शेन वॉर्न सहित इन दिग्गज गेंदबाजों का तोड़ा रिकॉर्ड, हासिल की ये उपलब्धि

वेस्टइंडीज टीम की आमदनी

वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड अपने खिलाड़ियों को ठीक-ठाक पेमेंट करता है। भारतीय टीम से मुकाबला किया जाए तो पर्वत के सामने राय जैसी बात हो गई। कैरेबियाई बोर्ड खिलाड़ियों को बतौर मैच फीस टेस्ट मैच के लिए 5750 डॉलर, टी20 के लिए 1750 डॉलर और वनडे के लिए 2300 डॉलर का पेमेंट करती है। इंडियन रुपये में टेस्ट मैच में एक क्रिकेटर का फीस लगभग 4.73 लाख रुपये है। इस तरह पूरी प्लेइंग इलेवन 52.03 लाख रुपये में मैदान पर उतरेगी।

google news follow button