Ravichandran Ashwin ने शेन वॉर्न सहित इन दिग्गज गेंदबाजों का तोड़ा रिकॉर्ड, हासिल की ये उपलब्धि

Follow Us
Share on

Ravichandran Ashwin : भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले जा रहे टेस्ट मुकाबले के पहले दिन भारतीय गेंदबाजों का दबदबा देखने को मिला। वेस्टइंडीज की पूरी टीम 150 रनों पर ऑल आउट हो गई। इस दौरान स्पिनर आर अश्विन ने एक बड़ी उपलब्धि प्राप्त की। भारत के फिरकी गेंदबाज आर अश्विन ने 700 अंतरराष्ट्रीय विकेट पूरे किए। उन्होंने सबसे तेज 700 विकेट हासिल करने के मामले में शेन वार्न सहित कई दिग्गज गेंदबाजों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। इस फिरकी गेंदबाज ने 351 इनिंग्स में 700 अंतरराष्ट्रीय विकेट पूरे किए।

New WAP

वेस्टइंडीज के खिलाफ पहली पारी में अश्विन को 5 सफलता मिली। उन्होंने 24.3 ओवर की गेंदबाजी में 60 रन खर्च किए और 6 मेडन ओवर फेंके। उन्होंने सबसे तेज 700 अंतरराष्ट्रीय विकेट पूरे किए। वर्ल्ड क्रिकेट में सबसे तेज 700 विकेट लेने के मामले में अश्विन दूसरे नंबर पर आ गए हैं। इस लिस्ट में श्रीलंकाई दिग्गज स्पिनर मुथैया मुरलीधरन का नाम पहले नंबर पर है। मुरलीधरन ने यह रिकॉर्ड 308 पारियों में बनाया था। जबकि आश्विन को इसके लिए 351 पारियों का सामना करना पड़ा। जबकि ऑस्ट्रेलियाई शेन वॉर्न ने यह उपलब्धि 354 पारियों में प्राप्त की थी।

यह भी पढ़ें : टेस्ट सीरीज देखने के लिए खर्च करने पड़ेंगे इतने रुपये, लेकिन मुफ्त में यहां देख सकते हैं मैच

Ravichandran Ashwin ने 33वीं बार 5 से अधिक विकेट लिए

बता दें कि अश्विन ने इसके अलावा एक और उपलब्धि प्राप्त की है। अश्विन ने टेस्ट क्रिकेट में 33वीं बार 5 या इससे अधिक विकेट लिए हैं। उन्होंने वेस्टइंडीज के विरुद्ध 5 बार ऐसा किया है। जबकि ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध 7 बार ऐसा कमाल कर चुके हैं।

New WAP

बताते चलें कि डोमिनिका टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज की पहली पारी 150 रनों पर सिमट गई। एलिक ने टीम के लिए सबसे अधिक 47 रन बनाए। उन्होंने 99 गेंदों में 6 चौके और एक छक्का जड़ा। कप्तान ब्रेथेवट ने 20 रन बनाए। ब्लैकवुड ने 14 रन बनाए। जेसन होल्डर ने 18 रन बनाकर चलते बने। इस दौरान टीम इस के लिए अश्विन ने 5 विकेट चटकाए। जडेजा ने 3 विकेट लिए। शार्दुल ठाकुर और सिराज ने एक-एक विकेट झटके।


Share on