India vs West Indies : भारतीय गेंदबाजों के सामने वेस्टइंडीज ने किया आत्मसमर्पण, पहले दिन टीम इंडिया का पलड़ा भारी

Follow Us
Share on

India vs West Indies : भारत और कैरिबियाई टीम के बीच डोमिनिका में बुधवार से टेस्ट श्रृंखला का पहला मुकाबला खेला जा रहा है। मुकाबला का पहला दिन टीम इंडिया के नाम रहा। वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। भारतीय गेंदबाजों के सामने कैरेबियाई टीम सिर्फ़ 150 रनों पर ऑल आउट हो गई। इसके बाद भारत में बल्लेबाजी करते हुए पहली इनिंग में बगैर किसी नुकसान के 80 रन बना लिए हैं। भारतीय टीम के लिए स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने 5 विकेट लिए। जबकि बल्लेबाजी में कप्तान रोहित शर्मा और यशस्वी जयसवाल ने शानदार बल्लेबाजी किया।

New WAP

वेस्टइंडीज की इनिंग समाप्त होने के बाद भारतीय टीम के लिए यशस्वी और रोहित शर्मा सलामी बल्लेबाजी करनी है। डेब्यू टेस्ट मुकाबला खेल रहे यशस्वी जायसवाल ने 73 गेंदों में नॉट आउट 40 रन बनाए हैं। जबकि कप्तान शर्मा ने 65 गेंदों में नाबाद 30 रन बनाए। इन दोनों बल्लेबाजों के बीच 80 रनों की पार्टनरशिप हुई। वेस्टइंडीज के किसी भी गेंदबाज को अब तक सफलता नहीं मिली है। भारतीय टीम वेस्टइंडीज से अभी 70 रन पीछे है।

यह भी पढ़ें : पाकिस्तान झुका और Asia Cup 2023 का शेड्यूल जारी, जाने कहां होगा भारत और पाकिस्तान का महामुकाबला

New WAP

India vs West Indies में अश्विन की फिरकी में फंसे कैरिबियाई खिलाड़ी

डोमिनिका टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया। टीम सिर्फ़ 150 रनों पर ताश के पत्तों की तरह ढेर हो गई। भारतीय फिरकी गेंदबाज आर अश्विन और जडेजा के सामने वेस्टइंडीज की टीम ने घुटने टेक दिए। अश्विन ने 5 और रविंद्र जडेजा ने 3 विकेट लिए। वेस्टइंडीज की ओर से सबसे अधिक एलिक ने 47 रन बनाए‌। उन्होंने 99 गेंदों में 6 चौके और एक छक्का जड़ा। कप्तान ब्रेथवेट सिर्फ 20 रन बना सके। तेजनारायण चंद्रपॉल भी 12 रन बनाकर आउट हो गए। कॉर्नवाल 19 रन बनाकर नॉट आउट रहे।

यह भी पढ़ें : Arjun Tendulkar को टीम में मिली जगह, सिलेक्टर्स ने दिया मौका, इस खिलाड़ी के नेतृत्व में होगा डेब्यू?

टीम इंडिया के लिए आर अश्विन ने 24.3 ओवरों में 60 रन देकर 5 विकेट लिए। अश्विन ने 6 मेडन ओवर डाले। अश्विन के शानदार प्रदर्शन के बदौलत भारतीय टीम पहले दिन हावी रहीं। उन्होंने 700 अंतरराष्ट्रीय विकेट पूरे कर लिए‌। जडेजा ने 14 ओवर की गेंदबाजी में 26 रन देकर 3 विकेट चटकाए। मोहम्मद सिराज और शार्दुल ठाकुर को एक-एक सफलता मिली।


Share on