पाकिस्तान झुका और Asia Cup 2023 का शेड्यूल जारी, जाने कहां होगा भारत और पाकिस्तान का महामुकाबला

Follow Us
Share on

Asia Cup 2023 : इसी साल एशिया कप का आयोजन होना है। एशिया कप 2023 को लेकर हमेशा चर्चा हो रही थी कि अब तक इसका शेड्यूल सेट नहीं हुआ है। पाकिस्तान के द्वारा कहां जा रहा था कि टूर्नामेंट की मेजबानी ही पाकिस्तान को दी जाए, क्योंकि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन बदल गए हैं। मगर पूर्व चेयरमैन नजम सेठी के हाइब्रिड मॉडल के प्रस्ताव पर मुहर लगी है। अब शीघ्र ही ऑफीशियली अनाउंसमेंट किया जाएगा, लेकिन इससे पहले ही बीसीसीआई के अधिकारी ने बता दिया है कि इंडिया और पाकिस्तान के बीच लीग चरण का मुकाबला कहां खेला जाएगा। उन्होंने यह भी कहा है कि यह टूर्नामेंट के चार मुकाबले पाकिस्तान की सरजमीं पर खेले जाएंगे।

New WAP

यह भी पढ़ें : Arjun Tendulkar को टीम में मिली जगह, सिलेक्टर्स ने दिया मौका, इस खिलाड़ी के नेतृत्व में होगा डेब्यू?

आईपीएल के वर्तमान चेयरमैन अरुण धूमल ने सभी अफवाहों पर अंकुश लगा दिया है, जिसमें कहा जा रहा था कि इस बात पर पाकिस्तान आरा है कि एशिया कप 2023 के लिए इंडियन टीम पाकिस्तान आए और तब ही पाकिस्तानी टीम वनडे वर्ल्ड कप खेलने भारत जाएगी। अरुण धूमल ने मीडिया को बताया है कि इंडियन टीम एशिया कप का मैच खेलने श्रीलंका जाएगी। इंडियन टीम एशिया कप खेलने पाकिस्तान नहीं जाएगी। यह निर्णय बोर्ड के सचिव जय शाह और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के नए प्रमुख जका अशरफ के बीच हुई मीटिंग में लिया गया।

Asia Cup 2023 के शेड्यूल पर बड़ा अपडेट

अरुण धूमल ने कहा है कि हमारे सचिव ने पीसीबी चीफ जका अशरफ से मुलाकात कर एशिया कप शेड्यूल को अंतिम रूप दिया और यह निश्चित रूप से फिक्स है। पाकिस्तान में लीग फेज के चार मुकाबले होंगे, इसके बाद 9 मैच श्रीलंका में होंगे, जहां भारत और पाकिस्तान आमने-सामने होंगे अगर दोनों टीम फाइनल खेलती है तो तीसरा मैच भी वहीं होगा। उन्होंने साफ तौर पर कहा है कि ऐसी कोई बात नहीं हुई लेकिन या पाकिस्तान का दौरा करेगा।

New WAP

यह भी पढ़ें : ऑस्ट्रेलियन बल्लेबाज डेविड वार्नर का टेस्ट क्रिकेट को अलविदा? वाइफ कैंडिस की पोस्ट से बढ़ी फैंस की धड़कन

रिपोर्ट में कहा गया कि पूरी उम्मीद है कि इंडिया 2010 एडिशन की तरह ही श्रीलंका के दांबुला में पाकिस्तान से भिड़ेगा। पाकिस्तान का अपने धरती पर इकलौता घरेलू मैच कमजोर टीम से होगा। बाकी तीन मुकाबले श्रीलंका में खेलेंगी। साल 2016 के बाद उपमहाद्वीप में खेले जाने वाला पहला एशिया कप है, आखरी बार बांग्लादेश में इसकी मेजबानी की थी, तब भारत ने खिताबी मुकाबला जीता था।


Share on