David Warner Retirement : ऑस्ट्रेलियन बल्लेबाज डेविड वार्नर का टेस्ट क्रिकेट को अलविदा? वाइफ कैंडिस की पोस्ट से बढ़ी फैंस की धड़कन

Follow Us
Share on

David Warner Retirement : ऑस्ट्रेलिया के ओपनर बल्लेबाज डेविड वार्नर लंबे समय से टेस्ट क्रिकेट में खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। एशेज 2023 में भी वार्नर का निराशाजनक प्रदर्शन जारी है। उन्होंने तीन मुकाबलों में सिर्फ एक फिफ्टी जडी है। हेडिंग्ले में हुए तीसरे टेस्ट मैच में वार्नर दहाई का आंकड़ा तक नहीं छू सके। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया को 3 विकेट से करारी हार मिली। हेडिंग्ले में मैच गंवाने के बाद वार्नर को चौथे टेस्ट मैच में छुट्टी दी जा सकती है। इसी बीच वॉर्नर की वाइफ कैंडिस ने एक पोस्ट शेयर की है, जो खूब सुर्खियां बटोर रही है।

New WAP

कैंडिस ने तीसरे टेस्ट के बाद अपने इंस्टग्राम अकाउंट पर एक फोटो शेयर की है। जिसमें वॉर्नर वाइफ और बच्चों के साथ दिख रहे हैं। कैंडिस ने पोस्ट में लिखा है कि “टेस्ट क्रिकेट टीम के साथ दौरा करते हुए हमारे एक जनरेशन का अंत हुआ है। यह काफी दिलचस्प रहा। हर वक्त के लिए आपकी सबसे बड़ी समर्थक और आपकी गर्ल गैंग खूब प्रेम डेविड वॉर्नर।” कैंडिस की इस भावुक पोस्ट पर फैंस अपने अंदाज में प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Mrs Candice Warner (@candywarner1)

यह भी पढ़ें : यशस्वी जायसवाल के साथ इस धाकड़ खिलाड़ी का भी होगा डेब्यू, पहले टेस्ट में दिखेंगे दो युवा चेहरे

क्या David Warner Retirement लेंगे ?

बता दें कि 36 साल के डेविड वार्नर ने काफी पहले ही अपने टेस्ट रिटायरमेंट के बारे में बता दिया है। उन्होंने कहा था कि वह जनवरी 2024 में सिडनी में होने वाले पाकिस्तान के विरुद्ध टेस्ट मैच में खेलने के बाद अलविदा लेंगे। सिडनी वॉर्नर का होमटाउन है। इसी साल दिसंबर महीने में ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच तीन मैचों की टेस्ट श्रृंखला की शुरुआत होगी।

New WAP

यह भी पढ़ें : टेस्ट सीरीज देखने के लिए खर्च करने पड़ेंगे इतने रुपये, लेकिन मुफ्त में यहां देख सकते हैं मैच

मालूम हो कि आस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने आगामी मैचों के लिए वॉर्नर की जगह को लेकर स्पष्ट बयान नहीं दिया। हेडिंग्स में मैच गंवाने के बाद कमिंस ने कहा कि हमारे पास अभी 9 से 10 दिन है, तो फिलहाल कुछ दिन आराम की सांस लेंगे। फिर सब तैयारी में लगेंगे, कैमरन ग्रीन भी मैनचेस्टर टेस्ट तक स्वस्थ हो जाने चाहिए। जोश हेजलवुड कमबैक करेंगे। ऐसे में हमारे पास बहुत खिलाड़ी होंगे, हमें विकेट पर गौर करना होगा और फिर उसी हिसाब से बेस्ट प्लेइंग इलेवन बनाना है। बता दें कि ऑस्ट्रेलियाई टीम एशेज सीरीज में 2-1 की बढ़त बना रखी है। श्रृंखला का चौथा मुकाबला 19 जुलाई से खेला जाना है।


Share on