India vs West Indies : यशस्वी जायसवाल के साथ इस धाकड़ खिलाड़ी का भी होगा डेब्यू, पहले टेस्ट में दिखेंगे दो युवा चेहरे

Follow Us
Share on

India vs West Indies : टीम इंडिया 12 जुलाई यानी बुधवार से वेस्टइंडीज के विरुद्ध टेस्ट मुकाबला खेल कर अपने अभियान की शुरुआत करेगी। दो मैचों की श्रृंखला का पहला मैच डोमिनिका में खेला जाना है। रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया श्रृंखला के लिए जमकर पसीना बहा रही है। इस श्रृंखला के लिए 16 सदस्यीय भारतीय टीम वेस्टइंडीज दौरे पर गई है। पहले टेस्ट में यशस्वी जायसवाल का डेब्यू होना पक्का है। वह कप्तान रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करते देख सकते हैं।

New WAP

India vs West Indies में कौन करेगा डेब्यू

टीम इंडिया के लिए यशस्वी जायसवाल के साथ ही एक और खिलाड़ी डेब्यू करने जा रहा है। विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन अपना डेब्यू मुकाबला खेल सकते हैं। ऋषभ पंत के दुर्घटना के बाद से ही टेस्ट में कीपिंग का जिम्मा के एस भरत संभाल रहे थे। मगर अब ईशान किशन को जगह दी गई है। कारण है भारत का लगातार साधारण प्रदर्शन। कीपिंग तो उनकी अच्छी रही है मगर उनके बल्ले से रन नहीं निकले हैं।

वार्मअप मैच से हो गया स्पष्ट

टीम इंडिया ने टेस्ट श्रृंखला से पहले आपस में दो दिवसीय प्रैक्टिस मैच खेला था। उसमें मुख्य गेंदबाज आर अश्विन और कप्तान रोहित शर्मा प्लेइंग इलेवन का हिस्सा थे। कीपिंग का जिम्मा ईशान किशन संभाल रहे थे। ईशान के साथ दिक्कत यह है कि वह झारखंड के लिए रणजी ट्रॉफी में कीपिंग नहीं करते हैं। टीम इंडिया में रविंद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन जैसे दिग्गज स्पिनर हैं। ऐसे में देखना बाकी है कि अगर अवसर मिलता है तो ईशान किशन उनके खिलाफ किस तरह कीपिंग करते हैं।

बेटिंग में मचा सकते हैं धमाल

बाएं हाथ के बल्लेबाज ईशान किशन ने भारतीय टीम के लिए गेम चेंजर साबित हो सकते हैं। उनकी बल्लेबाजी का शैली बहुत हद तक ऋषभ पंत जैसा ही है। ईशान खुलकर बल्लेबाजी करने में विश्वास करते हैं। दूसरी ओर के एस भरत के बल्ले से 5 टेस्ट मुकाबलों में महज 129 रन निकले हैं। ऐसे में उन्हें बेंच पर बैठना तय माना जा रहा है।

New WAP


Share on