Reliance Jio Security : Reliance Jio का अपने यूजर्स को झटका, अब नहीं मिलेगी ये सुविधा, जानिए सबकुछ

Follow Us
Share on

Reliance Jio Security : हम बात कर रहे हैं जिओ सिक्योरिटी की। मीडिया रिपोर्ट में हाल ही में बताया गया है कि रिलायंस जियो ने अपने तमाम प्रीपेड एवं पोस्टपेड प्लान से जियो सिक्योरिटी की फैसिलिटी हटा दी है। इसके अलावा इस फैसिलिटी के ऐप को गूगल प्ले स्टोर से हटा दिया गया है। ध्यान देने वाली बात है कि यह ऐप फिलहाल ऐपल ऐप स्टोर पर उपलब्ध था। अब संभावना है कि इसे शीघ्र ही ऐप स्टोर से भी हटा दिया जाएगा।

New WAP

क्या है JioSecurity ऐप

अभी इस ऐप को पूरी तरह समाप्त नहीं किया गया है, मगर जियो ने कथित तौर पर फैसिलिटी को पूरी तरह बंद कर दिया है। यह एक जियो एक्सक्लूसिव ऐप था और सिर्फ Jio ग्राहकों के लिए एवलेबल था। ऐप स्टोर के डिटेल के मुताबिक, ऐप लोगों को साइबर खतरों एवं ऑनलाइन ठगों के खिलाफ सुरक्षा की एक्स्ट्रा परत देता है।

यह भी पढ़ें : जिओ ने लांच किये 19 और 29 रुपये के छोटे रिचार्ज, अब एयरटेल वोडाफोन की होगी छुट्टी

यूजर्स के डेटा को भी रखता है सेफ

डिटेल में जानकारी दी गई कि ऐप नॉर्टन के द्वारा संचालित था और यह एंड्रॉइड, आईपैड और आईफोन दोनों पर एवलेबल था। इसके साथ ही JioSecurity ऐप ने लोगों को उन्हें एवं उनके डेटा को सेफ रखने के लिए गलत वेबसाइटों, पेजों तथा काफी कुछ के बारे में इंफॉर्म किया।

New WAP

बंद कर दी गई Reliance Jio Security

रिपोर्ट के अनुसार, रिलायंस ने न केवल ऐप और अपने हर प्लान्स को प्ले स्टोर से मुक्त कर दिया है, JioSecurity पोर्टल को पूर्व में ही हटा दिया है।

यह भी पढ़ें : रिलायंस जिओ ने लांच किया सबसे सस्ता 4g फ़ोन, 999 रुपये के Smart फ़ोन में मिलेगा 14 GB डेटा

यूजर्स पर पड़ेगा ये असर

यह ऐप भले ही अन्य Jio ऐप्स व फैसिलिटी की तरह पॉपुलर नहीं था, मगर यह साफ नहीं है कि कितने यूजर्स रिलायंस जियो द्वारा फैसिलिटी को हटाने के संदर्भ में खराब महसूस करेंगे। यह तो वक्त बताएगा।


Share on