रिलायंस जिओ ने लांच किया सबसे सस्ता 4g फ़ोन, 999 रुपये के Smart फ़ोन में मिलेगा 14 GB डेटा

Follow Us
Share on

Jio Bharat Phone : रिलायंस जियो (Reliance Jio) ने भारत में 2G मुक्त भारत को बढ़ावा देने के लिए जिओ भारत 4G फोन लांच किया है। इस मोबाइल को लॉन्च करने का प्रमुख उद्देश्य भारत में 4जी सर्विसेस को हर व्यक्ति तक पहुंचाना है। रिलायंस ने मोबाइल निर्माता कंपनी कार्बन के साथ हाथ मिलाकर जिओ भारत फोन के 2 मॉडल लॉन्च किए हैं। रिलायंस जियो ने यह भी घोषणा की है कि अन्य ब्रांड जल्द ही जिओ से हाथ मिला कर जिओ भारत फोन किफायती मूल्यों पर लॉन्च करेंगे।

New WAP

भारत में जिओ भारत फोन की बिक्री 7 जुलाई 2023 से प्रारंभ होगी जिसके अंतर्गत कंपनी लगभग 1 मिलियन यूनिट लॉन्च करेगी। रिलायंस जियो ने जानकारी दी है कि यह फोन देश के हर खुदरा स्टोर पर उपलब्ध होगा जिससे उपभोक्ताओं को खरीदने में आसानी हो। तो आइए जानते हैं इस जियो भारत फोन की क्या विशेषताएं हैं और कितना किफायती मूल्य है।

यह भी पढ़ें : प्रतिदिन 7 रुपये के खर्च में पाएं 5 gb डेटा और अनलिमिटेड कालिंग, जानें कितने दिनों की होगी वेलिडिटी

जिओ भारत फोन के फीचर्स

जिओ भारत फोन एक किफायती स्मार्ट 4G फोन है जोकि कीपैड फोन है जिसमें कैमरा और स्पीकर मिलते हैं। जिओ भारत फोन भारत के किसी भी स्थान पर अनलिमिटेड कॉलिंग और फोटो क्लिक करने की सुविधा देता है। जिओ पे का उपयोग करते हुए यूपीआई पेमेंट करने की सुविधा भी मिलती है। मनोरंजन के लिए जियो भारत फोन में कई विकल्प मौजूद है जैसे जिओ सिनेमा, जिओ सावन और एफएम रेडियो।

New WAP

मोबाइल निर्माता कंपनी कार्बन के साथ मिलकर जिओ ने दो मॉडल लॉन्च किए है। एक मॉडल पर जिओ कंपनी की ब्रांडिंग है तो वहीं दूसरे मॉडल पर कार्बन कंपनी की ब्रांडिंग है। दोनों ही मॉडल नीले और लाल रंग के कलर ऑप्शंस के साथ मिलते हैं जिसे यूजर अपनी पसंद अनुसार चुन सकता है।

यह भी पढ़ें : Jio और Airtel के मुकाबले आधी कीमत का रिचार्ज प्लान लेकर आया BSNL, फायदे वही लेकिन कीमत आधी

जिओ भारत फोन के लिए रिलायंस जियो ने नए प्लान भी लॉन्च किए हैं जिसमें सबसे छोटे प्लान की कीमत 123 रुपए है। यह प्लान 28 दिनों की वैधता के साथ 14gb डाटा उपलब्ध कराता है। इस फोन के साथ अनलिमिटेड वॉइस कॉल की सुविधा भी मिलती है। इसी प्लान को अगर आप वार्षिक रिचार्ज कराते हैं तो आपको 1234 रुपए देना होंगे जिसमें आपको कुल 168 जीबी डाटा मिलेगा। यह प्लान उन लोगों के लिए ही कार्य करेंगे जिनके पास जिओ भारत फोन होगा।


Share on