प्रतिदिन 7 रुपये के खर्च में पाएं 5 gb डेटा और अनलिमिटेड कालिंग, जानें कितने दिनों की होगी वेलिडिटी

Follow Us
Share on

Cheapest Prepaid Recharge Plan : आज के समय में इंटरनेट हर किसी के जीवन का एक जरूरी हिस्सा हो गया है और यही वजह है कि सभी को कम से कम रुपए खर्च में अधिक से अधिक इंटरनेट चाहिए। इंटरनेट की इस जरूरत को देखते हुए सभी टेलीकॉम कंपनियां नए नए प्लान लॉन्च करती रहती है जिसमें डाटा उपलब्ध होता है। भारत में सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी जिओ (Jio) और एयरटेल (Airtel) भी समय-समय पर अपने ग्राहकों की जरूरतों के अनुसार नए प्लान ऑफर करते रहते हैं। ऐसे में बीएसएनएल (BSNL) बाकी दूसरी प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों से आगे हैं क्योंकि यह कम कीमत में अधिक डाटा ऑफर करती है।

New WAP

आज के समय में इंटरनेट बहुत जरुरी है रोजमर्रा के कई काम इसकी वजह से आसान हो जाते है इसलिए आज हम आपके लिए ऐसे ही प्लान के बारे में बताने आए हैं जिसमें प्रतिदिन 7 रुपये के खर्च पर आपको 5gb डाटा मिलेगा। खास बात यह है कि इस प्लान की वैलिडिटी 84 दिनों की होगी और यह दूसरी टेलीकॉम कंपनियां जैसे जिओ एयरटेल और वोडाफोन के डाटा प्लान से काफी किफायती है।

यह भी पढ़ें : सैमसंग लेकर आया Big TV Day Sale, TV ख़रीदे पर फ्री मिल रहा फ़ोन, प्रोजेक्टर और साउंडबार

BSNL 599 प्लान

सबसे पहले हम बात करेंगे बीएसएनएल के 599 प्लान की जिसमें ग्राहकों को प्रतिदिन 5gb डाटा उपलब्ध कराया जाता है। इस प्लान की वैलिडिटी 84 दिनों की होगी जिसमें आपको अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और 100 SMS प्रतिदिन दिए जाएंगे। इस प्लान की सबसे खास बात यह है कि रात 12:00 बजे से सुबह 5:00 बजे तक अनलिमिटेड मुफ्त डेटा दिया जाता है। यानी इस अवधि में आप जितना भी डेटा उपयोग करेंगे वह आपके प्रतिदिन के लिमिट से कम नहीं होगा।

New WAP

Vodaphone 599 प्लान

वोडाफोन 599 प्लान वोडाफोन और रिलायंस जिओ दोनों ऑफर करती है लेकिन फिर भी रिलायंस जिओ से वोडाफोन का प्लान बेहतर है। वोडाफोन 599 प्लान में 70 दिनों की वैलिडिटी देती है और प्रतिदिन 1.5gb डेटा उपयोग के लिए मिलता है। वोडाफोन के इस प्लान में भी आपको अनलिमिटेड कॉलिंग और प्रतिदिन 100 SMS प्राप्त होंगे। इस प्लान के साथ Vi हीरो अनलिमिटेड बेनिफिट्स का बंडल भी मिलता है जिसमें डाटा डेलाइट, वीकेंड रोलओवर और बिंज आल नाईट ऑफर शामिल है।

यह भी पढ़ें : BSNL लाया सबसे सस्ता रिचार्ज 22 रुपये में दे रहा है 90 दिनों की validity, जानें क्या रहेगी कॉल रेट

Airtel 599 प्लान

एयरटेल के 599 रुपए वाले प्लान में प्रतिदिन 3gb डेटा मिलता है तो वही इस प्लान के वैलिडिटी मात्र 28 दिन होती है। एयरटेल के इस प्लान में प्रतिदिन 100 SMS भी दिए जाते हैं तो वही वॉइस कॉलिंग अनलिमिटेड मिलती है। एयरटेल अपने इस प्लान के साथ 1 साल का डिजनी+हॉटस्टार का फ्री सब्सक्रिप्शन देता है। इसके अलावा एयरटेल विंक म्यूजिक फ्री सब्सक्रिप्शन, हेलो ट्यून्स फ्री देता है। इस प्लान के साथ आपको शॉ अकेडमी का 1 साल का फ्री ऑनलाइन कोर्स और फास्टैग 100 रुपये का कैशबैक भी मुफ्त दिया जा रहा है।


Share on