6G Internet Speed : 5G को छोड़िए अब लॉन्च हुआ विश्व का पहला 6G डिवाइस, इसमें चलता है 20 गुना तेज इंटरनेट

Follow Us
Share on

6G Internet Speed : दुनिया का पहला 6G प्रोटोटाइप डिवाइस पेश किया गया है। आपको बता दे या हाई स्पीड डिवाइस है जिससे 100Gbps की स्पीड से डाटा ट्रांसफर किया जा सकता है और मौजूदा 5G टेक्नोलॉजी के मुकाबले में यह 20 गुना तेज है और 300 फीट के क्षेत्र को कवर करता है। जापान की टेलीकॉम कंपनी DOCOMO, NTT कॉर्पोरेशन और NEC कॉरपोरेशन, FUJITSU के द्वारा मिलकर एक 6G डिवाइस को बनाया गया है और 11 अप्रैल को पहली बार इसका टेस्ट किया गया था।

New WAP

100Gbps की है सुपरफास्ट स्पीड

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस प्रोटोटाइप डिवाइस को इंदौर और आउटडोर दोनों जगह पर टेस्ट किया गया है। इंदौर में इस 6G डिवाइस ने 100 जीबीएस की सुपरफास्ट स्पीड और 100 गीगाहर्टज बैंड को अचीव किया है। वही आउटडोर में यह स्पीड 300 गीगाहर्टज बैंड पर प्राप्त हुआ है। इस टेस्ट को रिसीवर से 328 फीट यानी की 100 मीटर पर टेस्ट किया गया था लेकिन 6G डिवाइस काफी इंप्रेसिव थी।

6G Internet Speed

आपको बता दे इसमें सुपरफास्ट इंटरनेट चलता है, 6G डिवाइस के लिए हाई फ्रीक्वेंसी बैंड की जरूरत होगी। सबसे बड़ी बात है कि 6G की स्पीड को कम करने के लिए कई तरह के अन्य फैक्टर होंगे जैसे दीवार बारिश आदि। यह वीडियो स्ट्रीमिंग को और भी बेहतर बनाता है।

Read Also : BSNL के इन सस्ते प्लान ने उड़ाई jio airtel के होश, 2 रुपये प्रतिदिन से भी कम खर्च में मिल रहे कई बेनिफिट

New WAP

6G टेक्नोलॉजी में इंटरनेट स्पीड अधिक होने से यह रियल टाइम होलोग्राफी कम्युनिकेशन को संभव बनाएगा। इसके साथ ही यह वर्चुअल और मिक्सड रियलिटी एक्सपीरियंस को भी बेहतर बनाएगा। हालांकि 6G टेक्नोलॉजी को अभी कमर्शियल आने में कई साल लग सकते हैं। यह डिवाइस बेहद कमल की है जो लोगों को बेहतर अनुभव प्रदान करेगी।


Share on