BSNL New Cheapest Plan : BSNL के इन सस्ते प्लान ने उड़ाई jio airtel के होश, 2 रुपये प्रतिदिन से भी कम खर्च में मिल रहे कई बेनिफिट

Follow Us
Share on

BSNL New Cheapest Plan : बीएसएनल अक्सर अपने ग्राहकों के लिए सस्ता रिचार्ज प्लान लेकर आता है। आप अगर पैसे बचाना चाहते हैं और महंगे रिचार्ज के झंझट से छुटकारा पाना चाहते हैं तो बीएसएनल सर्विस ले सकते हैं। सरकारी कंपनी बीएसएनएल एक बार फिर से सस्ते प्लान लेकर आया है जिससे यूजर्स को काफी फायदा मिला है। बीएसएनल (BSNL) में दो धमाकेदार प्लान को लांच किया है।

New WAP

BSNL New Cheapest Plan

बीएसएनएल अपने यूजर्स के लिए ₹70 से कम के दो शानदार प्लान पेश किया है। बीएसएनल का यह प्लान 58 और 59 रुपए का है और ऐसे यूजर्स जिन्हें डाटा की अधिक जरूरत पड़ती है उनके लिए यह प्लान काफी शानदार है। जानते हैं इसके बारे में डिटेल्स…

58 रुपए वाला प्लान

बीएसएनएल के 58 और 59 रुपए के दो नए डाटा वाउचर प्लान पेश किए गए हैं। इसमें कंपनी यूजर्स को डेली डाटा प्लान ऑफर कर रही है और दोनों प्लेन का इस्तेमाल आप तब कर सकते हैं जब आपका डेली डाटा कोटा खत्म हो जाए। 58 रुपए वाला प्लान 7 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है और इसमें रोजाना आपको 2GB डाटा ऑफर किया जाता है यानी कि आप टोटल 14gb डेटा का इस्तेमाल कर सकते हैं।

₹59 रुपए वाला प्लान

Also Read : टेलिकॉम कंपनी ने आधे से भी कम कर दी प्लान की कीमत, मात्र 49 रुपए में मिलेगा ढ़ेरो OTT चैनल का मजा

New WAP

आप अगर बीएसएनएल के ₹59 वाले प्लान से रिचार्ज करते हैं तो इसमें भी आपको 7 दिनों की वैलिडिटी मिलेगी। इसमें रोजाना 1GB डाटा मिलेगा और आप पूरे 7 दिन में 7gb डेटा का इस्तेमाल कर सकते हैं। सबसे बड़ी बात है कि इसमें आपको 7 दिन सिर्फ डाटा नहीं बल्कि 7 दिनों तक अनलिमिटेड कॉलिंग भी मिलेगी। बीएसएनल का यह प्लान आपके लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकता है।


Share on