Budget Friendly 43″ TV : 10 हजार में मिल रहा है 43 इंच का शानदार स्मार्ट टीवी, एंड्राइड 13 और पावरफुल स्पीकर बनाते है इसे दमदार

Follow Us
Share on

Budget Friendly 43″ TV : आज के समय में हर किसी के घर में स्मार्ट टीवी देखने को मिलता है। आप अगर कम रेट में शानदार स्मार्ट टीवी खरीदना चाहते हैं तो TCL का एक नया टीवी आपके लिए परफेक्ट ऑप्शन साबित हो सकता है। FFALCON सीरीज स्मार्ट टीवी के द्वारा साल 2024 में THUNDERBIRD SPARROW 5 SE को लांच किया गया है।

New WAP

जानिए इसकी कीमत और उपलब्धता

इस टीवी में 43 इंच का डिस्प्ले के साथ शानदार साउंड क्वालिटी मिल रही है और इसमें हाई पावर स्पीकर लगा हुआ है। इसमें 100500 से भी काम का खर्चा आएगा। तो आईए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से। कंपनी के द्वारा फिलहाल इसको चीन में लॉन्च किया गया है। चीन में jd.com पर यह टीवी 889 युवान यानी की 10400 में आपको खरीदने के लिए उपलब्ध मिलेगा।

जानिए इसकी खासियत (Budget Friendly 43″ TV)

थंडरबर्ड स्पैरो फाइव एक स्मार्ट टीवी 1920 * 1080 पिक्सल रेजोल्यूशन सपोर्ट वाले 43 इंच के डिस्प्ले के साथ आता है जो की 60 हर्ट्स रिफ्रेश रेट के साथ वीएस पैनल से लैस होता है.यह TV HDR10 को सपोर्ट करता है जो कि बेहतर कंट्रास्ट और कलर एक्यूरेसी के साथ बेहतर व्यूइंग एक्सपीरियंस देता है। यह स्मार्ट टीवी में 1GB रैम और 8GB इनबिल्ट स्टोरेज मिलता है और यह क्वाड कोर a53 प्रोसेसर से लैस है। डिश टीवी की बूस्ट तेज है और कंपनी ने कहा कि यह मात्र दो सेकंड में स्टार्ट हो जाता है।

रिमोट में है तीन कस्टमाइजेबल बटन

आपको बता दे टीवी रिमोट कंट्रोल के साथ आता है जिसमें आपका यूजर इंटरफेस समेत अन्य चीजों को कंट्रोल करने का सिस्टम दिया गया होता है।आपको बता दे कि इस रिमोट में तीन कस्टमाइजेबल बटन और पॉपुलर वीडियो स्ट्रीमिंग एप्स के लिए दो डेडीकेटेड हॉटकी होता है।

New WAP

Also Read : 5 रु/किमी में तय होगा 25 किमी का सफर, बाइक और ऑटो से भी सस्ती ओला सर्विस हुई लांच, अन्य शहरों में होगी शुरू

यह टीवी दमदार साउंड के साथ आता है और इसमें फुल रेंज हाई पावर स्पीकर लगे होते हैं जो की क्लियर साउंड क्वालिटी देते हैं। इसमें वायरलेस स्क्रीन मिररिंग मल्टी स्क्रीन इंटरेक्शन और ऐप्स में ऑनलाइन कंटेंट के एक्सेस समेत का कई स्मार्ट फीचर्स मिलते हैं। आंखों के कंफर्ट के लिए रेनॉल्ट सर्टिफाइड है और कनेक्टिविटी के लिए दो एचडीएमआई 2.0 पोर्ट, इथरनेट पोर्ट और USB ए 2.0 पार्ट मिलता है।


Share on