Ola Electric E-Bike : 5 रु/किमी में तय होगा 25 किमी का सफर, बाइक और ऑटो से भी सस्ती ओला सर्विस हुई लांच, अन्य शहरों में होगी शुरू

Follow Us
Share on

Ola Electric E-Bike : शहर में सफर के लिए लोग बड़े पैमाने पर लोग कैब सर्विस का इस्तेमाल करते हैं। अब राइड के लिए कम पैसे देने होंगे दरअसल ओला ने अपनी ई बाइक सर्विस शुरू करने का ऐलान किया है। बेंगलुरु में इस सेवा के कामयाब होने के बाद अब दिल्ली और हैदराबाद में भी इस सर्विस को शुरू करने की तैयारी शुरू कर दी गई है।

New WAP

ओला ने अपने राइट हेलिंग प्लेटफार्म के अंतर्गत दिल्ली और हैदराबाद में ई बाइक सर्विस का अनावरण किया है। कंपनी ने जानकारी दिया कि अगर यह प्रोजेक्ट सफल हो जाता है तो ई बाइक के बेड़े में विस्तार कर दिया जाएगा। पेट्रोल बाइक से ट्रैवल करने वाले लोगों के लिए ई बाइक काफी किफायती साबित होगी।क्योंकि इसमें काफी पैसा बचेगा।

बाइक से सफल होगा सस्ता

दिल्ली और हैदराबाद में ओला ई बाइक (Ola Electric E-Bike) सर्विस का किराया काफी कम रखा गया है। पहले 5 किलोमीटर के लिए ₹25 किराया 10 किलोमीटर के लिए ₹50 किराया और 15 किलोमीटर के लिए 75 रुपए किराया रखा गया है। इस तरह अगर कैलकुलेट किया जाए तो प्रति किलोमीटर के हिसाब से ₹5 पड़ता है। शहर के भीतर ट्रांसपोर्टेशन के लिए यह काफी के फायदे साबित होगा।

कंपनी की योजना अगले 2 महीने में दिल्ली और हैदराबाद में 10000 की बाइक तैनात करने की है। ओला मोबिलिटी के सीईओ हेमंत बक्शी ने कहा कि ओला किया सर्विस इलेक्ट्रिक वाहनों के जरिए एक अरब भारतीयों की सेवा के लिए हमारे दृष्टिकोण के अनुरूप है।

New WAP

Also Read : एक बार चार्ज करने पर 500 किमी तक की दूरी तय करेगी यह SUV, फीचर्स मिलेंगे लक्ज़री कार जितने

ओला की यह बाइक सर्विस काफी फायदेमंद और सस्ती साबित होगी। यह एक शानदार सर्विस है जो कि लोगों के लिए फायदेमंद साबित हो सकती है। कंपनी का कहना है कि अगर उसका यह प्रयोग सफल रहता है तो वह ई-बाइक के बेड़े में विस्तार करेगी। इसके अलावा, देश के अन्य शहरों में भी इस सर्विस को शुरू किया जा सकता है।


Share on