अब पति भी करेंगे रसोईघर में खाना पकाने की जिद, बस ये छोटू सा जुगाड़ कर देगा गर्मी छूमंतर

Follow Us
Share on

Portable Mini Cooler : जून माह में भी गर्मी अपने तीखे तेवर दिखा रही है ऐसे में बिना AC और कूलर के एक मिनट भी रहना संभव नहीं है। अधिकतर घरों में AC लिविंग रूम या बेडरूम में लगे होते हैं ताकि हम आराम से रह सके और गर्मी सहन ना करना पड़े। लेकिन महिलाओं की स्थिति इसके बिल्कुल विपरीत है उन्हें रसोई घर में खाना बनाना पड़ता है जिस वजह से गर्मी ओर भी अधिक परेशान करती है। ऐसे में अगर कोई जुगाड़ मिल जाए जो रसोई घर में लगने वाली गर्मी को गायब कर दे तो फिर कहने ही क्या।

New WAP

जी हां हम बात कर रहे हैं बाजार में मिलने वाले मिनी कूलर (Mini Cooler) की जो इन दिनों बाजार में आसानी से उपलब्ध है। यह मिनी कूलर काफी कम कीमत के होते हैं और इन्हें रखने के लिए जगह भी काफी कम लगती है। अगर ठंडक की बात की जाए तो यह एक साधारण कूलर की तरह ही ठंडक देते हैं। इस मिनी कूलर को आप प्रेशर कुकर की कीमत में आसानी से खरीद सकते हैं।

यह भी पढ़ें : फेसबुक को यूजर का अकाउंट लॉक करना पड़ा भारी, मुआवजे में देने पड़े 41 लाख रुपये, जाने पूरा मामला

अब किचन की गर्मी से मिलेगी मुक्ति

रसोई घर में खाना बनाते हुए अमूमन आपको एक ही जगह पर खड़े होकर या बैठकर खाना बनाना होता है, ऐसे में यह मिनी कूलर एक व्यक्ति के लिए पर्याप्त है। यह मिनी कूलर आपको गर्मी से तो बचाएगा ही बल्कि गैस से निकलने वाली फ्लेम को भी बुझने नहीं देगा। तो अब आप भी बिना गर्मी से घबराए रसोई घर में आसानी से खाना बना सकते हैं।

New WAP

अगर आप भी इस कूलर को खरीदना चाहते हैं तो आप ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म अमेजॉन और फ्लिपकार्ट से खरीद सकते हैं। दोनों ही कंपनियां काफी किफायती मूल्य पर इस मिनी कूलर को बेच रही है जहां पर आप अलग-अलग कलर ऑप्शंस भी देख सकते हैं। अगर आप इस मिनी कूलर को ऑफलाइन खरीदना चाहते हैं तो आपको किसी भी इलेक्ट्रिक दुकान पर जाकर इस मिनी कूलर के बारे में पता करना होगा।

यह भी पढ़ें : प्रतिदिन 7 रुपये के खर्च में पाएं 5 gb डेटा और अनलिमिटेड कालिंग, जानें कितने दिनों की होगी वेलिडिटी

इस मिनी कूलर का वजन आपके प्रेशर कुकर के वजन से भी कम है वही इसे एक कमरे से दूसरे कमरे में ले जाना भी काफी आसान है। इस मिनी कूलर को आप रसोईघर के अलावा स्टडी टेबल, लिविंग रूम या काम करने की जगह पर आसानी से लगा सकते हैं। यह मिनी कूलर बिजली की खपत भी काफी कम करता है जिससे आप कम खर्च में गर्मी से अपना और अपने परिवार का बचाव कर सकते हैं। यह मिनी कूलर ऑनलाइन या ऑफलाइन आप 1500 से 3000 रुपये की कीमत में खरीद सकते हैं।


Share on