Gautam Adani Train Ticket Booking System : गौतम अडानी भारत के दूसरे सबसे अमीर कारोबारी हैं जिनका अडानी समूह बहुत जल्दी रेलवे रिजर्वेशन में कदम रखने जा रहा है। अमेरिकी कंपनी हिंडनबर्ग की रिपोर्ट आने के बाद अडानी समूह तकलीफों में था लेकिन इसके बाद ग्रुप की यह पहली सबसे बड़ी डील होगी। अडानी ग्रुप स्टार्क इंटरप्राइजेज की पूरी हिस्सेदारी खरीदने जा रहा है स्टार्क इंटरप्राइजेज ट्रेनमैन प्लेटफॉर्म को संभालती है। ट्रेनमेन एक कंपनी है जो ऑनलाइन ट्रेन टिकट बुकिंग की देखरेख करती है। अभी तक ट्रेन टिकट बुकिंग सिस्टम में सरकार की कंपनी आईआरसीटीसी (IRCTC) की मोनोपोली रही है।
अडाणी ने खरीदी 100% हिस्सेदारी
अडानी ग्रुप बहुत जल्दी स्टार्क इंटरप्राइजेज की 100% हिस्सेदारी खरीद लेगा जिससे ट्रेनमैन अडानी ग्रुप का हिस्सा बन जाएगा। अडानी ग्रुप ने शेयर बाजार को यह जानकारी दी है कि वह स्टार्क इंटरप्राइजेज प्राइवेट लिमिटेड में 100 फ़ीसदी हिस्सेदारी खरीद रही है जोकि अडानी डिजिटल लैब्स प्राइवेट लिमिटेड के अंतर्गत होगी। उन्होंने स्टार्क इंटरप्राइजेज के 100 फीसदी शेयर खरीद समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। हालांकि अडानी ग्रुप ने यह नहीं बताया है कि उन्होंने स्टार्ट इंटरप्राइजेज के ट्रेनमेन प्लेटफॉर्म को कितने रुपए में खरीदा है। इससे एक बात साफ होती है कि अभी तक ट्रेन टिकट बुकिंग सिस्टम में आईआरसीटीसी (IRCTC) की मोनोपोली खत्म हो जाएगी।
आप सभी जानते हैं फरवरी 2023 में हिंडनबर्ग रिसर्च रिपोर्ट के बाद से ही अडानी इंटरप्राइजेज के शेयर तेजी से गिरे थे। अडानी ग्रुप को इस रिपोर्ट से करोड़ों का नुकसान हुआ था और गौतम अडानी विश्व के अमीर लोगों की सूची से भी बाहर हो गए थे। लेकिन धीरे-धीरे शेरों ने रफ्तार पकड़ी और एक बार फिर गौतम अडानी विश्व के अमीर व्यक्तियों की सूची में ऊपर आ गए है। पिछले 4 महीनों से भी कम समय में अडानी ग्रुप के शेयरों ने 100 फ़ीसदी से ज्यादा की ग्रोथ रेट दर्ज कराई है। उम्मीद है कि ट्रेनमेन अधिग्रहण के बाद अडानी ग्रुप के शेयर फिर से ऊंचाई छू लेंगे।