Twitter Video Monetization : YouTube का बोलबाला ख़त्म करने ‘X’ ला रहा वीडियो प्लेटफार्म, वीडियो पोस्ट कर कमाएं मोटी रकम

Follow Us
Share on

Twitter Video Monetization : माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म X के मालिक एलन मस्क ने एक बड़ा फैसला लिया है। अब यूट्यूब की तरह X पर भी वीडियो शेयर करने पर आपको अच्छी कमाई होगी। एलॉन मुस्क ने कहा कि यूजर्स फिल्म सो पॉडकास्ट और म्यूजिक वीडियो जैसे लंबे फॉर्मेट वाले कंटेंट X पर पोस्ट करने के विकल्प पाएंगे। इसके साथ ही यूजर्स अपना वीडियो कंटेंट मोनेटाइज भी कर पाएंगे।

New WAP

वीडियो शेयरिंग कंपनी में खलबली

X पर आए नए मीडिया फीचर को अगले महीने सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध कराया जाएगा और इस प्लेटफार्म पर अब तक केवल 280 शब्दों में टेक्स्ट आधारित पोस्ट किया जा सकता था। कम ड्यूरेशन वाले वीडियो शेयर किया जाता था और फोटो शेयर करने का भी विकल्प मिलता था। लेकिन अब 1 घंटे लंबी वीडियो और ऑडियो फाइल को X पर शेयर किया जा सकता है।

X पर आए इस नए फीचर्स से यूजर्स कमाई भी कर सकते हैं। लंबी वीडियो ऑडियो शेयर कर सकते हैं क्योंकि अब लिमिट खत्म कर दी गई है। X को यूट्यूब और टिकटोक जैसे अन्य वीडियो शेयरिंग प्लेटफार्म के साथ प्रतिस्पर्धा में अब मदद मिलेगी।

Twitter Video Monetization

एलन मस्क ने कहा कि नया बदलाव यूजर्स के लिए कमाई या मोनेटाइजेशन के नए तरीके लाएगी। वीडियो और सब्सक्रिप्शन से होने वाली कमाई का एक बड़ा हिस्सा कंटेंट क्रिएटर को दिया जाएगा। X यूट्यूब के तरह ही ऐड और सब्सक्रिप्शन फीस के जरिए पैसा काम आएगा और इस कमाई का आधा है संयोजक को दिया जाएगा। एलन मस्क को उम्मीद है कि नए बदलाव के बाद अब यूजर्स ज्यादा पैमाने पर ट्विटर पर आएंगे।

New WAP

Read Also : बिना इंटरनेट के भी देख सकते हैं दिन-रात यूट्यूब पर वीडियो, बस इन आसान स्टेप्स को करें फॉलो

अब वीडियो और ऑडियो फाइल्स को वर्टिकल या होरिजेंटल तरीके से पोस्ट किया जा सकेगा इसके अलावा योजना वीडियो और ऑडियो फाइल्स में टैक्स और इमेज एंड इंटरएक्टिव भारत पोर्ट्स जोड़ पाएंगे।


Share on