Jio और Airtel के मुकाबले आधी कीमत का रिचार्ज प्लान लेकर आया BSNL, फायदे वही लेकिन कीमत आधी

Photo of author

By Viralsandesh News Desk

BSNL 139 recharge plan

BSNL 139 Prepaid Plan : बीएसएनएल (BSNL) हमेशा से अपने ग्राहकों के लिए किफायती प्लान लेकर आती है। हालांकि जिओ (Jio) और एयरटेल (Airtel) के मुकाबले बीएसएनएल के यूजर्स कम है लेकिन फिर भी वह अपने ग्राहकों के लिए नए नए प्लान लॉन्च करती रहती है। बीएसएनएल एक बार फिर जिओ और एयरटेल के मुकाबले बहुत ही कम कीमत में प्रीपेड प्लान लेकर आया है। इस प्लान में कंपनी आपको महीने भर तक भरपूर डाटा और अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा देती है। आइए इस प्लान के बारे में आपको डिटेल से बताते हैं।

New WAP

यह भी पढ़ें : Airtel लेकर आया सबसे अधिक वैलिडिटी वाला प्लान, फ्री डेटा-कालिंग-sms के बाद Jio, BSNL की हुई छुट्टी

Jio और Airtel से आधी कीमत का प्लान

जिओ और एयरटेल 1 महीने के लिए 1.5gb डेटा प्रतिदिन प्लान के लिए 239 रुपए लेती है जिसमें आपको 28 दिनों की वैधता मिलती है। ऐसे में सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल (BSNL) अपने ग्राहकों के लिए 139 रुपए का सबसे सस्ता प्लान लेकर आई है जिसमें यूजर को 28 दिनों की वैधता मिलती है। इस प्लान में 1.5gb डेटा प्रतिदिन और अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलती है। इंटरनेट के लिए यूजर को 28 दिनों में कुल 42gb डेटा उपयोग करने के लिए मिलता है जिसके बाद इंटरनेट स्पीड 40kbps रह जाती है।

यह भी पढ़ें : प्रतिदिन 7 रुपये के खर्च में पाएं 5 gb डेटा और अनलिमिटेड कालिंग, जानें कितने दिनों की होगी वेलिडिटी

New WAP

सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL का 139 रुपए का रिचार्ज आपको एक्स्ट्रा बेनिफिट तो नहीं देता है बावजूद इसके यह बाकी अन्य कंपनियों से आधे मूल्य पर मिल रहा है। बीएसएनएल एक और सस्ता प्लान 149 रुपए का भी अपने ग्राहकों को देती है जिसमें 28 दिनों की वैधता मिलती है। इस प्लान में आपको प्रतिदिन 1GB डेटा और 100 SMS की सुविधा मिलती है वॉइस कॉल अनलिमिटेड ही रहेंगे। 139 प्लान की बजाए इस प्लान में आपको अतिरिक्त 100 SMS मिल रहे हैं। इस तरह बीएसएनएल का यह प्लान टेलीकॉम बाजार में सबसे कम कीमत पर अधिकतम बेनिफिट वाला प्लान है जिसे आप कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर भी देख सकते हैं।

google news follow button

Leave a Comment