Jio Prepaid Data Pack : जिओ ने लांच किये 19 और 29 रुपये के छोटे रिचार्ज, अब एयरटेल वोडाफोन की होगी छुट्टी

Follow Us
Share on

Jio Prepaid Data Pack : रिलायंस जिओ (Reliance Jio) टेलीकॉम इंडस्ट्री की सबसे बड़ी कंपनी है जिसके पास सबसे अधिक यूजर बेस है। टेलीकॉम कंपनियां अपने यूजर्स को फायदा पहुंचाने के लिए नए-नए प्लान लॉन्च करती रहती है। ऐसे में रिलायंस जियो ने भी अपने ग्राहकों के लिए 2 नए प्रीपेड डेटा प्लान लॉन्च किए हैं। इन प्लान का फायदा केवल उन्हीं लोगों को मिलेगा जो पहले से जियो के सब्सक्राइबर है। नए प्लान की कीमत 19 रुपये और 29 रुपये रखी गई है जो कि काफी कम है।

New WAP

इन दो नए प्लान में उन लोगों का ध्यान रखा गया है जिनका डेटा जल्दी खत्म हो गया हो। इन प्लान को इस तरह से बनाया गया है की जिन यूजर का डेटा खत्म हो गया है लेकिन उनका प्लान एक्टिव है तो वह इन प्लान से 1GB या 2GB डाटा प्राप्त कर सकते हैं। रिलायंस जियो हमेशा से ही जनता के लिए अफॉर्डेबल प्रीपेड प्लान लेकर आता है जिसमें वह न्यूनतम मूल्य पर अधिकतम फीचर्स उपलब्ध कराता है।

यह भी पढ़ें : जिओ लेकर आया नई स्कीम अब बनाएं अपनी जन्मतिथि या लकी नंबर को मोबाइल नंबर, फॉलो करें ये टिप्स

जिओ प्रीपेड डेटा पैक (Jio Prepaid Data Pack)

रिलायंस जिओ के 19 रुपये वाले प्रीपेड डेटा पैक में आपको 1.5 जीबी डेटा मिलता है जिसकी वैधता आपके एक्टिव प्लान जितनी ही होती है। इस पैक में डेटा के अलावा और कोई सुविधा नहीं मिलती है इस रिचार्ज पैक का उपयोग केवल डेटा प्राप्त करने के लिए ही हो सकता है। इससे पहले 15 रुपये का रिचार्ज पैक आता था जिसमें आपको 1GB डेटा  मिलता था।

New WAP

यह भी पढ़ें : Jio, Airtel से आधी कीमत में BSNL दे रहा 3 महीने की वैलिडिटी, 6 रुपये खर्च में कालिंग, डेटा और sms सब कुछ

रिलायंस जिओ के 29 रुपये वाले प्रीपेड डेटा पैक में यूजर को 2.5 जीबी डेटा उपयोग करने के लिए मिलता है जिसकी वैलिडिटी एक्टिव प्लान जितनी ही होती है। इस प्लान को भी उन लोगों के लिए बनाया गया है जिनके एक्टिव प्लान में डेटा खत्म हो गया है। इससे पहले यही प्लान 25 रुपये का आता था जिसमें 2GB डेटा यूजर को मिलता था। अब केवल 4 रुपये अधिक देकर 500 एमबी डेटा मिल रहा है।


Share on