Virat Kohli in West Indies : टेस्ट मैच से पहले ही विराट कोहली ने जीता दर्शकों का दिल, खिलाड़ियों ने तारीफ में कहीं दिल छू लेने वाली बातें

Follow Us
Share on

Virat Kohli in West Indies : भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ऑफ इंडिया (बीसीसीआई) ने अपने ऑफिशियल अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है जिसमें भारतीय टीम के विस्फोटक बल्लेबाज युवा कैरेबियाई क्रिकेटरों को ऑटोग्राफ देते दिख रहे हैं। इस मौके पर विराट कोहली इन खिलाड़ियों के साथ फोटो क्लिक कराते नजर आए। विराट के इस हाव-भाव से लोकल खिलाड़ी खूब प्रसन्न दिखे और उन्होंने अपना रिएक्शन भी दिया।

New WAP

यूं तो विराट कोहली की फैन फॉलोइंग पूरी दुनिया भर में है, लेकिन वहां मौजूद एक खिलाड़ी ने विराट को ही अपना सबसे फेवरेट बल्लेबाज बताया। बता दें कि टीम इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच दो मैचों की टेस्ट श्रृंखला की शुरुआत 12 जुलाई से होने जा रही है। श्रृंखला का पहला मैच डॉमनिका में होना है।

यह भी पढ़ें : गरीब बच्चों के लिए पसीजा भुवनेश कुमार का दिल, गुरुकुल आश्रम को दान किये लाखों रुपये, सोशल मीडिया पर हो रही तारीफ

12 साल बाद हो रहा है मुकाबला

बताते चलें कि भारतीय टीम 12 साल के लंबे अंतराल के बाद इस मैदान पर मुकाबला खेलने जा रही है। आखिरी बार जो इंडियन टीम यहां मुकाबला खेली थी उसमे मात्र कोहली इकलौते खिलाड़ी हैं जो इस बार स्क्वायड का हिस्सा है। 2011 टूर पर राहुल द्रविड़ भारतीय टीम का हिस्सा थे, लेकिन इस बार कोच की जिम्मेवारी संभालते हुए मैदान पर दिखेंगे।

New WAP

भारतीय टीम को वेस्टइंडीज टूर पर 2 टेस्ट, तीन एकदिवसीय और 5 ट्वेंटी-20 मैचों की श्रृंखला खेलेगी। बोर्ड क्रिकेट कंट्रोल ऑफ इंडिया ने तीनों फॉर्मेट के लिए पहले ही टीम की घोषणा कर दी है। वेस्टइंडीज के विरुद्ध इस टेस्ट श्रृंखला से टीम इंडिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के थर्ड एडिशन का शुरुआत करेगी। शुरुआती दो संस्करण में भारतीय टीम फाइनल तक का सफर तय करने में जरूर कामयाब रही, लेकिन टाइटल जीतने से चूक गई। पहली बार न्यूजीलैंड और दूसरी बार ऑस्ट्रेलिया के हाथों करारी शिकस्त झेलनी पड़ी।

यह भी पढ़ें : 12 जुलाई को वेस्टइंडीज के साथ पहले टेस्ट मैच से पहले विराट कोहली ने बहाया जमकर पसीना, तस्वीरें हुई वायरल

टीम इंडिया का टेस्ट स्क्वॉड

रोहित शर्मा (कैप्टन), ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, ईशान किशन (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), आर अश्विन, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, जयदेव उनादकट, नवदीप सैनी और मुकेश कुमार।


Share on