Jio, Airtel से आधी कीमत में BSNL दे रहा 3 महीने की वैलिडिटी, 6 रुपये खर्च में कालिंग, डेटा और sms सब कुछ

Photo of author

By Viralsandesh News Desk

BSNL 3 month prepaid plan

BSNL Long Validity Prepaid Plan : सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल के ग्राहकों की संख्या कम हो रही है यही वजह है कि कंपनी ग्राहकों को लुभावने ऑफर दे रही है। टेलीकॉम सेक्टर में बीएसएनएल ही एकमात्र ऐसी कंपनी है जिसके रिचार्ज प्लान की कीमत मार्केट में सबसे कम है। अगर आप भी जिओ और एयरटेल के महंगे प्लान से तंग आ गए हैं तो हम आपको बीएसएनएल के किफायती प्रीपेड प्लान बताते हैं।

New WAP

अगर आप भी एयरटेल और जिओ में हर महीने के रिचार्ज की बजाए 3 महीने का रिचार्ज करते हैं तो बीएसएनएल में 3 महीने वैलिडिटी वाले 2 प्लान उपलब्ध है जो काफी किफायती है। इन प्लान में यूजर को 3 महीने की वैलिडिटी और अनलिमिटेड कॉलिंग सुविधा मिलती है। इतना ही नहीं दोनों ही प्लान के साथ आपको 100 sms प्रतिदिन मुफ्त मिलते हैं। तो आइए जानते हैं इन दोनों ही प्लान में कंपनी आपको क्या सुविधाएं दे रही है।

यह भी पढ़ें : एयरटेल से 240 रुपये सस्ता मिल रहा जिओ प्रीपेड प्लान, सिर्फ 136 रुपये खर्च में कॉल, डेटा और SMS सब फ्री

jio, airtel से कम है कीमत

बीएसएनल का 3 महीने वैलिडिटी वाला एक प्लान है जिसकी कीमत 485 है। इस 82 दिन के प्लान में आपको प्रतिदिन 1.5 जीबी डेटा उपलब्ध होगा जिसके साथ अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और 100 sms प्रतिदिन मिलते हैं। इस प्लान का प्रतिदिन खर्चा 6 रुपये के करीब आता है और आपको कुल 123 जीबी डेटा 82 दिनों के लिए मिलता है। यह प्लान उन लोगों के लिए फायदेमंद है जिनका कॉलिंग और इंटरनेट का उपयोग दोनों ही है।

New WAP

Validity Data Price
BSNL 82 Days 1.5 gb 485
Jio 84 Days 1.5 gb 666
Airtel 84 Days 1.5 gb 719

यह भी पढ़ें : रिलायंस जिओ ने लांच किया सबसे सस्ता 4g फ़ोन, 999 रुपये के Smart फ़ोन में मिलेगा 14 GB डेटा

बीएसएनल का 3 महीने वैलिडिटी वाले दूसरे प्लान की कीमत है 599 रुपए, जिसमें आपको 84 दिनों की वैलिडिटी मिलती है। इस प्लान में भी आपको अनलिमिटेड कॉलिंग और सो एसएमएस प्रतिदिन मिलते हैं। बीएसएनएल के इस प्लान में आपको प्रतिदिन 2GB डेटा उपयोग करने के लिए मिलेगा इस हिसाब से 84 दिनों के लिए आपको 252 जीबी डेटा उपयोग के लिए मिलेगा। यह प्लान घर से काम कर रहे प्रोफेशनल्स के लिए बहुत काम का है। इस प्लान का प्रतिदिन खर्चा मात्र 7 रुपये आता है।

google news follow button

Leave a Comment