Railway Station Clock : भारत के सभी रेलवे स्टेशन पर लगी घड़ी क्यों बताती है एक जैसा समय? रहस्य जानकर उड़ जाएंगे होश

Follow Us
Share on

Railway Station Clock : ट्रेनों में सफर करने वाले लोगों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है और रोजाना बड़ी संख्या में लोग स्टेशन पहुंचते हैं। आप जब भी स्टेशन गए होंगे आपका ध्यान स्टेशन पर लगी घड़ी पर जरूर गया होगा और स्टेशन पर लगी घड़ी को देखकर लोग समय का अनुमान लगाते हैं। हालांकि हर स्टेशन की घड़ी में एक समय में सेम टाइम होता है। क्या आपको इसके पीछे का रहस्य पता है?

New WAP

आज भी कुछ स्टेशन पर है चाबी वाली घड़ी

देशभर में छोटे-बड़े मिलाकर टोटल 7000 रेलवे स्टेशन है और अधिकतर रेलवे स्टेशनों पर डिजिटल घड़ी लगी हुई है। तमाम लोग रेलवे स्टेशन पर लगी हुई घड़ी से अपने घड़ी का टाइम मिलते हैं लेकिन सवाल यह उठता है कि क्या पूरे देश में प्लेटफार्म पर लगी घड़ी एक जैसा समय ही बताती है। जी हां पूरे देश में प्लेटफार्म पर लगी घड़ी एक जैसा समय ही बताती है।

आप इसको खुद ही आजमा सकते हैं और अगर आपको समय देखना हो तो आप अपने किसी रिश्तेदार को सेम टाइम पर दूसरे रेलवे स्टेशन पर भेज कर समय देख सकते हैं।

Railway Station Clock

भारतीय रेलवे के इनफॉरमेशन एंड पब्लीसिटी निदेशक शिवाजी मारुति सुथार ने कहा कि पूरे देश में लगी रेलवे स्टेशन की घड़ी की पीएसयू सेंटर का रेलवे इनफॉरमेशन सिस्टम लगा रहता है। आप जिस साइट या ऐप से ऑनलाइन रिजर्वेशन करते हैं वह भी कृष द्वारा ही तैयार किया जाता है। उन्होंने कहा की गाड़ियों के लिए एक सॉफ्टवेयर है जो रेलवे स्टेशन पर लगे डिजिटल गाड़ियों में लगा होता है और इसकी मदद से एक जैसा समय बताता है।

New WAP

Read Also : रेलवे स्टेशन पर मात्र ₹20 में मिलेगा सब्ज़ी-पूरी, राजमा चावल जैसा स्वादिष्ट भोजन, IRCTC ने शुरू की नई सुविधा

शिवाजी मारुति सुथार ने कहा कि पूरे देश में एक स्टेशन अभी भी है जहां पर चाबी वाली घड़ी लगी है। उन्होंने कहा कि मुंबई के छत्रपति शिवाजी टर्मिनस रेलवे स्टेशन पर पेंडुलम वाली घड़ी लगी है और कर्मचारी रोजाना इसमें चाबी भरते हैं जिससे यह घड़ी चलती है। लेकिन बल्कि रेलवे स्टेशनों पर डिजिटल घड़ी लगी हुई है।


Share on