Railway Stations Food @20 : रेलवे स्टेशन पर मात्र ₹20 में मिलेगा सब्ज़ी-पूरी, राजमा चावल जैसा स्वादिष्ट भोजन, IRCTC ने शुरू की नई सुविधा

Follow Us
Share on

Railway Stations Food @20 : रेलवे के द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिए कई तरह की सेवा दी जाती है। अब रेलवे ने इकोनामी मिल शुरू किया है यानी कि यात्रियों को मात्र ₹20 में स्वादिष्ट खाना दिया जाएगा। इसके लिए रेलवे स्टेशन पर स्टाल लगाया गया है और इसके साथ ही यात्रियों को मसाला डोसा छोले भटूरे का विकल्प भी मिलेगा। भारतीय रेलवे ने इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कारपोरेशन के साथ मिलकर यह नई सुविधा शुरू की है।

New WAP

₹20 का मिलेगा किफायती खाना

मौजूदा समय में 100 से अधिक रेलवे स्टेशन पर 150 से ज्यादा स्टॉल लगाए गए है। अब जनरल क्लास में सफर करने वाले यात्रियों को सस्ता भोजन और नाश्ता उपलब्ध कराया जाएगा। यात्रियों के पास दो तरह का विकल्प मौजूद होगा।

Railway Stations Food @20

रेलवे के तरफ से खानपान के मूल्य को निर्धारित कर दिया गया है और उसमें ₹20 में पूरी सब्जी (Railway Stations Food @20) और अचार का पैकेट यात्रियों को दिया जाएगा। इसमें सात पूरियां और 150 ग्राम सब्जी और आचार शामिल होगा।

₹50 का भी मिलेगा खाना

वहीं दूसरी तरफ ₹50 में भी खाना मिलेगा। इसमें राजमा-चावल, छोले-कुलचे, पावभाजी और मसाला डोसा आदि मिलेगा। इसके अलावा यात्रियों को 200 मि ली सील बंद पानी का गिलास मिलेगा, जिसका कीमत ₹3 होगा। आने वाले दिनों में और भी विकल्प शामिल किये जायेंगे जिसमें क्षेत्रीय व्यंजनों को भी शामिल किया जायेगा।

New WAP

Read Also : अब ट्रेन चलने के 10 मिनट पहले मिलेगा कंफर्म सीट, जानिए रेलवे की नई सुविधा का लाभ कैसे मिलेगा

पिछले साल 51 स्टेशनों पर यह सेवा सफलतापूर्वक शुरू कर दी गई है। इसकी सफलता देखते हुए रेलवे ने इस कार्यक्रम का विस्तार किया है और अब 100 से अधिक स्टेशनों पर काउंटर चालू हो गए हैं। रेलवे का कहना है कि आने वाले समय में अन्य स्टेशनों पर भी इस सुविधा को शुरू किया जाएगा।


Share on