Book Confirm Rail Ticket : अब ट्रेन चलने के 10 मिनट पहले मिलेगा कंफर्म सीट, जानिए रेलवे की नई सुविधा का लाभ कैसे मिलेगा

Follow Us
Share on

Book Confirm Rail Ticket : हमारे देश में रोजाना करोड़ों की संख्या में यात्री ट्रेन से यात्रा करते हैं। ट्रेन में अक्सर वेटिंग टिकट की समस्या देखने को मिलती है। कई ऐसे लोग होते हैं जो सफर करने से पहले ही ट्रेन का टिकट कंफर्म करा लेते हैं क्योंकि उन्हें इमरजेंसी में कहीं जाना होता है, ऐसे में उन्हें परेशानी होने लगती है।

New WAP

इस तरह करंट ट्रेन टिकट बुक करें

लेकिन कई बार एक का एक हमें सफर करना पड़ता है और ऐसे में कंफर्म सीट नहीं मिल पाता है। कंफर्म टिकट नहीं मिलने के वजह से हमें काफी ज्यादा परेशानी होने लगती है। हम आपको बताएंगे कि कैसे आप ट्रेन में एकाएक सफर करने का प्लान बना रहे हैं तो आप कंफर्म टिकट ले सकते हैं।

ट्रेन चलने के पहले करंट ट्रेन टिकट (Book Confirm Rail Ticket) जारी किया जाता है। कई बार ऐसा होता है की ट्रेन में कुछ सीट खाली बच जाता है और इन सेट को बुक करने के लिए करंट टिकट बुक करने की सुविधा उपलब्ध कराई गई है।

Book Confirm Rail Ticket

ट्रेन चलने के तीन-चार घंटे पहले करंट टिकट की उपलब्धता आईआरसीटीसी की साइट और टिकट विंडो दोनों पर दिखती है। ऐसे में आप वेबसाइट पर सीधे यात्रा डिटेल की जानकारी देकर टिकट बुक कर सकते हैं।

New WAP

रेलवे स्टेशन पर टिकट विंडो से करंट टिकट बुक कराया जाता है हालांकि करंट टिकट इस स्थिति में मिलता है जब ट्रेन में सीट उपलब्ध होता है। सबसे बड़ी बात है कि यह टिकट नॉर्मल टिकट की तुलना में ₹10 सस्ता होता है।

जानिए नॉर्मल और तत्काल टिकट में फर्क

आपको बता दे की करंट और नॉर्मल टिकट में अंतर होता है। तत्काल टिकट बुकिंग एक प्रीमियम सुविधा होती है जिसमें एक्स्ट्रा चार्ज देकर ट्रेन का कंफर्म टिकट लिया जाता है। तत्काल टिकट को बस रेलवे द्वारा सेट किए गए टाइम पर ही बुक किया जा सकता है और इसके लिए रेलवे आपसे एक्सट्रा चार्ज लेता है।

Read Also : गर्मी की छुट्टी में घूमने का है प्लान और नहीं मिल रहा है कंफर्म टिकट? अपनाएं यह टिप्स मिलेगा कंफर्म

अगर ट्रेन रवाना होने से पहले ट्रेन में सीट बचती है तो सामान्य रेट पर करंट टिकट बुक किया जा सकता है। असल में करंट टिकट काउंटर टिकट जैसे ही काम करता है और इसका मकसद ट्रेन चलने से पहले खाली सीट को बुक करना होता है।


Share on