Book Confirm Ticket : गर्मी की छुट्टी में घूमने का है प्लान और नहीं मिल रहा है कंफर्म टिकट? अपनाएं यह टिप्स मिलेगा कंफर्म

Follow Us
Share on

Book Confirm Ticket : आने वाले गर्मी की छुट्टी में आप अगर कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं तो रेलवे के तरफ से एक अच्छी खबर सामने आ रही है। ट्रेन टिकट की सुपरफास्ट बुकिंग शुरू कर दी गई है वहीं कई पॉपुलर डेस्टिनेशन पर टिकट फुल हो चुका है। ऐसे में जिन्हें गर्मी की छुट्टी में घूमने जाना है वह काफी परेशान हो रहे हैं और टिकट मिलने की संभावना भी बहुत कम है।

New WAP

जानिए क्या होता है सीट गारंटी फीचर?

कम पैसे में टिकट बुक करने के लिए redBus की redRail एप ने ट्रेन यात्रियों को कंफर्म टिकट बुकिंग में मदद के लिए दो नए फीचर को लांच किया है, इसमें से एक सीट गारंटी और दूसरा कनेक्टिंग ट्रेंस है और यह दोनों फीचर वेट लिस्टेड ट्रेन टिकटों की चुनौतियों को कम करने में मदद करता है। आपको बता दे कि पिछले साल 2023 में रेलवे ने लगभग 5.2 करोड़ वेटिंग लिस्ट वाले टिकट को कैंसिल कर दिया था। इस समस्या का समाधान करने के लिए रेड रेल ने यह सॉल्यूशन पेश किया है और इसका उद्देश्य यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने की गारंटी देना है।

कनेक्टिंग ट्रेन में भी मिलती है सहूलियत (Book Confirm Ticket)

सीट गारंटी सुविधा के साथ रेडरेल वेटिंग लिस्ट वाले टिकटों के साथ कंफर्म नहीं होने वाले चिंता का भी समाधान करता है। यात्री मामूली शुल्क का भुगतान करके इस ऐप के मदद से टिकट बुक कर सकते हैं और चार्ट तैयार होने के बाद अगर उनका टिकट कंफर्म नहीं होता है तो उन्हें पूरा रिफंड मिल जाता है।

Read Also : एक लाख के पार पहुंचने वाली है सोने की कीमतें, चांदी की कीमतें भी छुएगी आसमान, यह है बड़ी वजह

New WAP

रेलडेल मैं कनेक्टिंग फ्रेंड फीचर भी उपलब्ध है जो की सीधी ट्रेन के पूरी तरह फुल हो जाने पर वैकल्पिक ट्रेनों की सूची देता है। जब ट्रेन सीधी तरह से बुक हो जाती है तो टिकट वेटिंग लिस्ट में होता है तो यह फीचर बीच में आने वाले ट्रेनों के लिए पेश होता है। आप चाहे तो वैकल्पिक ट्रेन बदलकर कंफर्म टिकट ले सकते हैं।


Share on