Hema Malini Story : 80 के दशक के अभिनेता नहीं बल्कि इस एक्टर को दामाद बनाना चाहती थीं हेमा मालिनी की मां, लेकिन नहीं……

Follow Us
Share on

Hema Malini Story : हेमा मालिनी बचपन से ही पढ़ाई लिखाई में तेज थी और उनका पसंदीदा विषय इतिहास था। हेमा मालिनी इतनी खूबसूरत थी कि 14 साल के उम्र में ही उन्हें फिल्म ऑफर होने लगा था और बॉलीवुड में हेमा मालिनी के लव अफेयर के किस आज भी सुनने को मिलते हैं। हेमा मालिनी की मां जय चक्रवर्ती धर्मेंद्र जितेंद्र नहीं बल्कि बॉलीवुड के एक मशहूर एक्टर को अपना दामाद बनाना चाहती थी।

New WAP

साउथ इंडियन दामाद चाहती थी माँ

बॉलीवुड में एक से बढ़कर एक अभिनेत्री आई लेकिन 70 के दशक में सबसे बड़ी अभिनेत्री हेमा मालिनी थी। हेमा मालिनी को बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल कहा जाता है और आज भी उनकी खूबसूरती और सादगी के ऊपर लोग फिदा रहते हैं। हेमा मालिनी की शादी धर्मेंद्र से हुई है और हेमा मालिनी धर्मेंद्र की दूसरी पत्नी है।

हेमा मालिनी की मां धर्मेंद्र को बिल्कुल भी पसंद नहीं करती थी क्योंकि वह पहले से शादीशुदा थे। वह जितेंद्र और संजीव कुमार को धर्मेंद्र से बेहतर मानते थे लेकिन वह चाहती थी कि भारत के महान शख्सियत से उनकी शादी हो।

हेमा मालिनी की मां चाहती थी कि भारतीय एक्टर फिल्म डायरेक्टर कन्नड़ लेखक और नाटककार गिरीश कर्नाड से अपनी बेटी की शादी करें। गिरीश के व्यवहार और एक्टिंग को वह बेहद पसंद करती थी।

New WAP

Hema Malini Story

गिरीश और हेमा मालिनी एक दूसरे के करीब आ सके इसलिए जय के साथ उन्होंने गिरीश को एक फिल्मों में प्रोड्यूस किया जिसका नाम रत्नागिरी था। वह चाहती थी की फिल्म के जरिए दोनों एक दूसरे के करीब आ सके।

Read Also : IPL मे नजर आई श्रद्धा कपूर की हमशक्ल, बला की खूबसूरती ने रातों-रात बनाया सोशल मीडिया सेंसेशन

हेमा मालिनी के लव अफेयर बॉलीवुड के गलियारों में फैले हुए थे इसलिए गिरी इस हेमा मालिनी के करीब नहीं आना चाहते थे। रत्नागिरी रिलीज हुई लेकिन बुरी तरह से फ्लॉप हो गई। धर्मेंद्र हेमा मालिनी के प्यार में खोए रहते थे और 1980 के दशक में दोनों ने शादी कर ली। 2004 में हेमा मालिनी की मां के निधन हो गई लेकिन हेमा मालिनी की मन नहीं चाहती थी कि धर्मेंद्र से उनकी बेटी की शादी हो।


Share on