Dholi Meena : IFS अफसर की वाइफ भारत का नाम कर रहीं गौरव, कई मंत्री भी कर चुके हैं सराहना, जानिए धोली मीणा के बारे में

Follow Us
Share on

Dholi Meena : यूरोप के माल्टा में अपने हमसफर आईएफएस अफसर लोकेश मीणा के संग रह रही धोली मीणा राजस्थान की सभ्यता-संस्कृति के प्रमोशन के लिए जानी जाती हैं। हाल ही में राजस्‍थान के दौसा डिस्ट्रिक्ट की बहू धोली मीणा ने इटली, स्विट्जरलैंड और फ्रांस के तीन यूरोपियन देशों का टूर किया।

New WAP

धोली मीणा बताती हैं कि उन्होंने ज्‍यूरिख द्वारा आयोजित, स्विट्जरलैंड में कृष्णा मंदिर, समारोह में हिस्सा लेकर भारतीय संस्कृति के प्रसार में अपनी भूमिका निभाई। उन्हें स्विट्जरलैंड में अपने देश की संस्कृति के प्रसार में भूमिका निभाकर काफी प्रसन्नता हुई। धोली मीणा के अनुसार, समारोह में भारतीय सभ्यता को अपनाने वाले अलग-अलग देशों के लोग जैसे रशिया, स्विट्जरलैंड, फ्रांस, हॉलैंड और इटली ने हिस्सा लिया था।

Dholi Meena कर रही भारतीय सभ्यता-संस्कृति का विस्तार

यह भी पढ़ें : IIT-IIM में पढ़ें बगैर इस लड़की ने कर दिया कमाल, मिला 85 लाख रुपए का सैलरी पैकेज

धोली मीणा ने जानकारी दी कि तीन मूल्कों के सफर के दौरान वह शहरों से अधिक वहां के गावों में रहीं और पुरातत्व जगह, संस्कृति देखने के साथ ही सीखने और समझने की कोशिश की। इसके साथ बताया कि वहां का गांव काफी डेवलप हैं। इटली, फ्रांस और स्विट्जरलैंड के किसान खेती और डेयरी दोनों कामों में अति आधुनिक तकनीकी का उपयोग करते हैं। हम उनसे काफी कुछ सीख सकते हैं। हमार प्रदेश और देश से वहां के लोग बहुत गुना आगे हैं।

New WAP

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Dholi Meena (@dholimeena007)

बताते चलें कि धोली मीणा ने माल्टा में घूमर प्रस्तुत कर राजस्थान की सभ्यता-संस्कृति से विश्व के लोगों को रुबरु करवाया था। इसके बाद राजसमन्द से सांसद राजकुमारी दीया कुमारी और केंद्रीय कानून व संस्कृति मामले के मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने उनकी सराहना की थी। इसके साथ ही कई मंत्री और नेता सराहना कर चुके हैं।

यह भी पढ़ें : मां बनने के बाद पहली बार फैमिली फंक्शन में दिखी अंबानी की बेटी और बहू, गॉर्जियस लुक देख हो रही तारीफ

बता दें कि धोली मीणा राजस्थान के दौसा के की रहने वाली हैं। धोली मीणा और भारतीय विदेश सेवा के अफसर लोकेश मीणा 2006 में शादी के बंधन में बंधे थे। वहीं विवाह के बाद धोली मीणा की लाइफ बदल गई और गांव से निकलकर साल 2010 में पहली दफा विदेश गई, जब उनके हमसफर अफ्रीका के जांबिया के भारतीय उच्चायोग में नियुक्त थे। यहां वह 2014 तक रही।


Share on