Amitabh Embarrassed by Aishwarya : बहू ऐश्वर्या राय की इस हरकत से अमिताभ बच्चन हुए शर्मिंदा, याद दिलाई परिवार की परंपरा, वायरल हुआ विडियो

Photo of author

By Viralsandesh News Desk

Amitabh Embarrassed by Aishwarya

Amitabh Embarrassed by Aishwarya : हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में जब भी बड़े घरानों की बात होती है तो बच्चन फैमिली का जिक्र होता ही होता है। फिल्म जगत के सबसे प्रतिष्ठित और सम्मानित परिवारों की फेहरिस्त में ये फैमिली शामिल है। महानायक बच्चन के बेटे अभिषेक बच्चन की शादी ऐश्वर्या राय से हुई, तब से अनुशासनित फैमिली का हिस्सा बन गईं। वर्ष 2007 के बाद से ही लगातार ऐश्वर्या प्रिय बहू के गोल्स दे रही हैं। एक वायरल वीडियो में बिग बी के सामने ऐश्वर्या ने कुछ ऐसा किया, जिसके बाद बच्चन साहब शर्मिंदा हो गए।

New WAP

बच्चन फैमिली का यह खुबसूरत वीडियोज इंटरनेट पर काफी वायरल हो रहा हैं। हाल ही में ऐश्वर्या का ससुर बिग बी की सराहना करते हुए एक वीडियो इंटरनेट पर सामने आया, जिसने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है। क्योंकि इस वीडियो में बिग असहज दिखे।

यह भी पढ़ें : Sanjay Dutt नहीं चाहते थे Aishwarya Rai Bachchan करे बॉलीवुड इंडस्ट्री में काम, बॉलीवुड इंडस्ट्री की इस बात से था डर

This is hard to watch no matter how many times you’ve seen it
by in BollyBlindsNGossip

Amitabh Embarrassed by Aishwarya

बता दें कि वीडियो में अमिताभ बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन एक इवेंट में नजर आ रहे हैं। ऐश्वर्या मीडिया को बात कर रही हैं कि तभी बिग बी वहां आते हैं और अभिनेत्री अपने ससुर को गले से सटाते हुए उन पर प्यार देते हुए कहती हैं कि यह बेस्ट, बेस्ट बेस्ट हैं। ऐश्वर्या बच्चन के इस बर्ताव से अमिताभ थोड़े असहज नजर आए और शर्मिंदा हो गए।

New WAP

यह भी पढ़ें : NMACC में सालों बाद एक साथ नजर आए Salman Khan और Aishwarya Rai, खुशी से झूम उठे फैंस

बता दें कि वीडियो देखने के बाद लोगों की अलग-अलग राय है‌। एक ने कहा कि बिग बी ने ऐश्वर्या को ‘परंपरा-प्रतिष्ठा और अनुशासन’ का पाठ सरेआम पढ़ाया है। कई लोग ये कह रहे हैं कि बिग बी इसलिए शर्मिंदा हुए क्योंकि अभिनेत्री नशे में नजर आ रही हैं। बताते चलें कि ऐश्वर्या और अमिताभ के बीच में काफी मजबूत रिश्ता है। अमिताभ बच्चन अभिनेत्री को अपनी बेटी की तरह स्नेह करते हैं और ऐश्वर्या भी अपने ससुर का पूरा सम्मान करती हैं।

google news follow button