Amitabh Bachchan : जब भरी महफिल में रेखा के कारण पत्नी जया पर फूटा था अमिताभ बच्चन का गुस्सा, जानें क्या है पूरा मामला

Photo of author

By Viralsandesh News Desk

Amitabh Bachchan Angry on Jaya Bachchan

Amitabh Bachchan : बॉलीवुड इंडस्ट्री के अनुभवी कपल में गिने जाने वाले अमिताभ बच्चन और जया बच्चन को फैंस खूब लाइक करते हैं। दोनों की जिंदगी हमेशा से ही लोगों के लिए चर्चा का केंद्र रहीं। ऐसे में इस आर्टिकल के जरिए दोनों से जुड़ा एक किस्सा बता रहे हैं। जया बच्चन और अमिताभ बच्चन 3 जून 1973 को शादी के बंधन में बंधे थे। शादी के दशकों बाद भी दोनों के बीच पहले जैसा ही प्यार है। लेकिन आज इनकी जिंदगी से जुड़ा हुआ किस्सा बता रहे हैं, जब अमिताभ बच्चन ने भरी महफिल में बुरी तरह से जया को फटकारा था।

New WAP

मीडिया के सवाल पर झल्लाए Amitabh Bachchan

बता दें कि जब अमिताभ बच्चन 50 साल के हुए थे और इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से बातचीत की थी। अमिताभ बच्चन को इस दौरान मीडिया से पर्सनल लाइफ को लेकर कई सवालों का सामना करना पड़ा था। इन सवालों में मीडिया ने ही रेखा का भी जिक्र किया। महानायक ने बड़े ही अच्छे से इंटरव्यू दे दिया, मगर जब वह इंटरव्यू के बाद लंच करने गए तब जया बच्चन के कारण उनका गुस्सा फूट पड़ा।

यह भी पढ़ें : बारिश में गजरा बेच रही लड़की को देख मेहरबान हुए अमिताभ बच्चन, दे दिए इतने रुपये, बताया पूरा वाक्या

अमिताभ बच्चन के लिए मीडिया ने एक लंच आयोजित किया था। अमिताभ बच्चन यहां जया बच्चन के साथ मौजूद थे और इस दौरान जया ने उनसे पूछा कि चावल परोसूं। मीडिया के सवाल से परेशान अमिताभ का गुस्सा जया पर फुट पड़ा। बिग बी ने कह दिया कि आपको मालूम है कि मैं चावल नहीं खाता हूं तो आप क्यों मुझसे पूछ रही है। जर्नलिस्ट करण थापर ने अपनी बुक ‘डेविल्स एडवोकेट: द अनटोल्ड स्टोरी’ में इसका जिक्र किया है।

New WAP

google news follow button