Amitabh Bachchan : बारिश में गजरा बेच रही लड़की को देख मेहरबान हुए अमिताभ बच्चन, दे दिए इतने रुपये, बताया पूरा वाक्या

Follow Us
Share on

Amitabh Bachchan : बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहते हैं। महानायक की दरियादिली लोगों को उस वक्त देखने को मिली, जब मायानगरी मुंबई की सड़कों पर बारिश के वक्त गजरा बेच रही एक लड़की ने उनसे गजरा खरीदने के लिए अपील किया। लड़की की मजबूरी और मासूमियत को देख अमिताभ बचन 500 का गजरा खरीदने की जगह 5000 रुपए में पूरा बंडल खरीद लिया। बिग बी ने गजरा की टोकरी बच्ची को रिटर्न देते हुए अपना आशीर्वाद दिया।

New WAP

Amitabh Bachchan की दरियादिली

अभिनेता ने इस पूरे घटना का उल्लेख रविवार को अपने पोस्ट में किया, बिग बी ने बताया कि कैसे बारिश के दौरान ट्रैफिक सिग्नल पर एक युवती उनके नजदीक गजरा बेचने आई। उस बच्ची के हाथ मेरे गाड़ी के कांच तक नहीं आ रहे‌ थे। उसकी आंखों में गौर करने पर प्रतीत हो रहा था कि जैसे उसके ऊपर अपने से बड़ों को पेट भरने का जिम्मा है। गजरा बेचने के लिए उसने हाथ ऊपर किया। अगर गार्ड्स होते तो उसे हटा दिया होता।

यह भी पढ़ें : जब गैर मर्द के साथ स्विमिंग पूल में रोमांस करती दिखी अमिताभ बच्चन की बहू ऐश्वर्या राय, तस्वीर सामने आते ही मच गया हंगामा

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Amitabh Bachchan (@amitabhbachchan)

बिग बी ने आगे लिखा कि एक ऐसा काम जो प्रोटोकॉल हमें इसकी अनुमति नहीं देता। मैंने गाड़ी का शीशा नीचे किया। सिक्योरिटी के मना करने के बावजूद मैंने उन्हें रोका। बच्ची ने पूछने पर गजरे का गुच्छा दिखाया। मैंने खरीदने की इच्छा प्रकट की और कीमत पूछी।

New WAP

यह भी पढ़ें : आज भी अमिताभ बच्चन के दिल में जिंदा है रेखा के लिए ‘दीवानगी’ चुप-चुप के करते हैं मुलाकात, Unseen तस्वीर हुई वायरल

बिग बी ने पूरा गुच्छा खरीदने का किया ऑफर

अमिताभ बच्चन आगे बताते हैं कि मैंने उस बच्ची के सामने पूरा गुच्छा खरीदने का प्रस्ताव रखा। हैरानी भरी नजरों से उस बच्ची ने मुझे देखा। उसे लगा कि मैं उपहास उड़ा रहा हूं। उसने आगे बोला है कि वो मुझे कभी लाइफ में नहीं भूल पाएंगी।

बच्ची ने सहमी और दबी आवाज मे कहा कि 500 रूपए। यह सुनने के बाद मैं थोड़ा भावुक हो गया और जल्द ही नोटों की एक गद्दी निकाल कर उसकी ओर कर दिया। बिग बी ने आखिर में लिखा कि मुझे मालूम नहीं था कि वह कितने पैसे थे। शायद 5000 के आस पास होंगे। उसके चेहरे का एक्सप्रेशन नहीं देख पाया। उसे ऐसी खुशी शायद पहले नहीं मिली थी।


Share on