DA Hike Update : केंद्रीय कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, महंगाई भत्ते में हुई बढ़ोतरी, जानें कितनी मिलेगी सैलेरी

Photo of author

By Viralsandesh News Desk

DA Hike Update

DA Hike Update : हाल ही में सरकार ने केंद्रीय उपक्रमों के कर्मियों के महंगाई भत्ते यानि डीए में संशोधन किया है। वित्त मंत्रालय के अधीन कार्यरत डिपार्टमेंट ऑफ पब्लिक एंटरप्राइज ने बोर्ड लेवल के पदों से नीचे तथा बोर्ड लेवल के पदों पर पदस्थापित सीपीएसई कर्मियों के लिए महंगाई भत्ते की दरों में बदलाव किया है।

New WAP

DA Hike Update हुआ ये बदलाव

इसके साथ ही गवर्मेंट ने 1992 के वेतनमान के आईडीए पैटर्न का करने वाले नॉन यूनियनाइज्ड सुपरवाइजरों के महंगाई भत्ते में संशोधन किया है। इन तमाम कर्मचारियों को बढ़ाए गए डीए का लाभ 1 जुलाई, 2023 से मिलेगा।

यह भी पढ़ें : भारत के इन 5 आश्रमों में मुफ्त में गुजार सकते हैं अपनी पूरी जिंदगी, जानें क्या है नियम-कायदे

केंद्रीय कर्मचारियों के डीए में कब होगी बढ़ोतरी

केंद्र सरकार ने अब तक ऑफिशियली रूप से यह घोषणा नहीं किया है कि केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता में कब बढ़ोतरी किया जाएगा। इस माह के किसी भी वक्त में इसमें बढ़ोतरी की जा सकती है।

New WAP

बता दें कि 1 जुलाई, 2023 से बेसिक सैलरी (हर महीना) संशोधित महंगाई भत्ता दर न्यूनतम डीए 3500 रुपये तक 701.9 प्रतिशत 15,428 रुपये, 3501 से 6500 रुपये 526.4 प्रतिशत 24,567 रुपये, 6501 से 9500 रुपये 421.1 प्रतिशत को 34,216 रुपये और 9500 रुपये से अधिक 351 प्रतिशत 40,005 रुपये मिलेगा।

google news follow button

Leave a Comment