Yuzvendra Chahal : आरसीबी से निकलने के बाद घंटों रोये थे यजुवेंद्र चहल, बोले- RCB से एक कॉल तक नहीं आया

Follow Us
Share on

Yuzvendra Chahal : टीम इंडिया के स्टार स्पिनर यजुवेंद्र चहल आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेलते हैं। इससे पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम का हिस्सा थे। चाहल ने अपने आईपीएल करियर के सबसे अधिक मैच आरसीबी टीम की तरफ से खेले हैं। अब चहल ने अपनी पीड़ा जाहिर करते हुए कहा है कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने उन्हें 8 साल बाद रिलीज़ कर दिया, जो उन्हें एकदम नागवार गुजरा है।

New WAP

घंटों रोये थे Yuzvendra Chahal

चहल ने कहा कि आरसीबी के द्वारा उन्हें कॉल करके भी नहीं जानकारी दी गई कि उन्हें क्यों रिलीज किया जा रहा है। इस स्पिनर ने ‘रणवीर अल्लाहबादिया’ को दिए साक्षात्कार में कहा कि, “मुझे सचमुच में खराब लगा था। यह 2014 का वर्ष था जब मेरी यात्रा शुरू हुई थी। पहले ही मुकाबले से, कप्तान विराट कोहली ने मुझ पर विश्वास दिखाया था। मगर, ये सचमुच खराब लगता क्योंकि मैं 8 सालों से आरसीबी के लिए खेल रहा था।” बता दें कि इस चहल साल 2014 से लेकर 2021 तक आरसीबी की ओर से खेले।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Yuzvendra Chahal (@yuzi_chahal23)

चहल ने कहा कि आरसीबी ने उनसे प्रॉमिस किया था कि ऑक्शन में वह मेरे लिए बोली लगाएंगे। मगर एक बोली तक नहीं लगाई। बाद में संजू सैमसन की नेतृत्व वाली राजस्थान रॉयल्स ने उन्हें 6.50 करोड़ की कीमत में खरीदा था। चहल ने कहा कि “मैंने फ्रेंचाइजी के लिए लगभग 140 मैच खेले, मगर मुझे उनसे कोई वाजिब संचार नहीं मिला। उन्होंने कहा था कि वे मेरे लिए नीलामी लगाएंगे। मैं सही था। इसके बाद मैं काफी क्रोधित था, मैं उनके लिए 8 संस्करण खेला।

यह भी पढ़ें : क्रिकेटर Yuzvendra Chahal की पत्नी धनश्री पर चढ़ा ‘कच्चा बादाम’ का फीवर, मां के साथ जमकर लगाए ठुमके

New WAP

चहल ने आगे कहा कि यह मैंने लोगों के मुंह से यह सुना है कि चहल ने काफी सारे पैसे डिमांड किए होंगे। इसलिए मैं इंटरव्यू में स्पष्ट कह रहा था कि मैंने कोई डिमांड नहीं की थी। मुझे मालूम है कि मुझे कितना मिलना चाहिए। सबसे खराब लगा कि मुझे फ्रेंचाइजी के द्वारा एक कॉल तक नहीं आया।


Share on