Tina Ahuja : अपनी उम्र से अधिक फिल्में रिजेक्ट कर चुकीं गोविंदा की बेटी, सामने आयी वजह सुन फैंस हुए हैरान

Photo of author

By Viralsandesh News Desk

Tina Ahuja

Tina Ahuja : हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के अभिनेता गोविंदा अपने दौर के सुपरस्टार हैं। आज भी उनके काम की चर्चा होती है। वैसे ही कामयाबी की तमन्ना उनकी बेटी टीना आहूजा ने देखा। कल गोविंदा की बेटी टीना का जन्मदिन था तो आइए इनके लाइफ के अनछुए किस्सों से आपको अवगत कराते हैं।

New WAP

ये है Tina Ahuja का पूरा परिचय

मुंबई में 16 जुलाई 1989 को जन्मी टीना को किसी परिचय की जरूरत नहीं है। उन्हें यह पहचान अपने पिता गोविंदा के बदौलत मिली है। जानकर दंग रह जाएंगे की गोविंदा की बेटी का असली नाम टीना नहीं है, उनका नाम नम्रता आहूजा है। बात पढ़ाई लिखाई की करें तो उन्होंने फैशन डिजाइनिंग में ग्रेजुएशन की पढ़ाई कंप्लीट की है। उसके बाद उन्होंने लंदन फिल्म इंस्टिट्यूट से एक्टिंग के गुर सीखे हैं।

यह भी पढ़ें : गोविंदा ने बेटी संग अंग्रेजी गाने पर लगाए ठुमके, टीना आहूजा के लाजवाब डांस पर फैंस ने लुटाया प्यार

ऐसे हुआ बॉलीवुड डेब्यु

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Tina Ahuja🧸💕 (@tina.ahuja)

बताते चलें कि टीना बॉलीवुड में डेब्यू कर चुकी है। वर्ष 2015 के दौरान टीना ने फिल्म सेकंड हैंड हसबैंड से हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा। हालांकि, उन्हें सफलता नहीं मिली। फिर वह वर्ष 2020 के दौरान फिल्म ड्राइविंग मे क्रेज़ी में किरदार निभा चुकी है, मगर यह फिल्म भी उतनी सफलता हासिल नहीं कर सकी।

New WAP

यह भी पढ़ें : गोविंदा को जन्म देने से पहले ही उनकी मां बन गई थी साध्वी, पिता ने गोद में लेने से भी कर दिया था इनकार!

इतने फिल्में की रिजेक्ट

जानकर दंग रह जाएंगे की टीना ने भले ही अपने करियर में सफलता का स्वाद नहीं चखा हो, मगर उन्होंने फिल्मों को रिजेक्ट करने में किसी तरह की कसर नहीं छोड़ी है। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो टीना ने अब तक लगभग 30 फिल्में रिजेक्ट की हैं। कहा जाता है कि अपने पापा की तरह ही वह कॉमेडी फिल्में करने की इच्छुक हैं, मगर उन्हें मनमाफिक स्क्रिप्ट नहीं मिला है। इस वजह से उन्होंने हामी नहीं भरी है। टीना सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती है और अपनी तस्वीरें अक्सर शेयर करती रहती हैं।

google news follow button