BSNL 4G : बीएसएनएल यूजर्स के लिए खुशखबरी, इन शहरों में लॉन्च हुआ 4G बीटा सर्विस, कंपनी फ्री में दे रही SIM

Follow Us
Share on

BSNL 4G : सरकारी टेलीकॉम कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड यानी बीएसएनएल ने अपने 4G कनेक्टिविटी के बीटा फेज को शुरू कर दिया है। पहले चरण में पंजाब के पठानकोट, फिरोजपुर और अमृतसर में 4G नेटवर्क साइट्स का परीक्षण शुरू हो गया है। इस लॉन्च के बाद बीएसएनएल ग्राहकों को नेटवर्क क्वालिटी पर फीडबैक एकत्रित करने के लिए प्रीपेड सिम देने जा रही है।

New WAP

BSNL 4G का 200 साइट्स पर ट्रायल शुरू

भारत संचार निगम लिमिटेड ने पंजाब के अमृतसर पठानकोट और फिरोजपुर शहरों में 200 लाइव 4जी नेटवर्क साइटों पर इंडियन 4G स्टैक इक्विपमेंट का अच्छी तरह प्रूफ ऑफ कॉन्सेप्ट पूरा कर लिया। बीएसएनएल ने बयान में कहा कि 15 जुलाई को बीएसएनएल 4G सर्विसेज का बीटा अमृतसर में पेश हुआ, जिसमें कंपनी के सीएमडी पीके पुरवार मौजूद थे।

यह भी पढ़ें : गलत मोबाइल नंबर पर रिचार्ज हो जाए तो नहीं हो परेशान, ऐसे मिलेगा पूरा रिफंड, ये है प्रोसेस

बता दें कि बीएसएनएल इन साइटों को ना सिर्फ मुंबई और दिल्ली जैसे महानगरों में बल्कि दूर-दराज एवं ग्रामीण इलाकों और और असंबद्ध इलाकों में तैनात करने का प्लान बना रहा है। टेलीकॉम कंपनियों को अपनी 4g सर्विस से राजस्व में 20 प्रतिशत की बढ़ोतरी की संभावना है।

New WAP

TCS को मिला ठेका

बीएसएनएल ने 1.23 लाख से ज्यादा साइटों के 4जी नेटवर्क की बहाली के लिए टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज एवं आईटीआई लिमिटेड को 19 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा का एडवांस खरीद ऑर्डर दिया है। बीएसएनएल के 4G टावर के लिए किसी ऐसे पूरे देश के लगभग एक लाख साइट्स पर रखरखाव और इंस्टॉलेशन का काम करेगी। इसी वर्ष फरवरी में कंपनी के बोर्ड ने टीसीएस की नेतृत्व वाली कंसोर्शियम से इक्विपमेंट हेतु तकरीबन 24,500 करोड़ रुपये के डील को मंजूरी प्रदान की थी।

यह भी पढ़ें : जियो लेकर आया देश की आजादी की सौगात, दे रहा 25GB डेटा और बहुत सारे फ्री सब्सक्रिप्शन

देश में हुआ डेवलप टेलीकॉम स्टैक

देश की आईटी और संचार मामले के मंत्री अश्विनी वैष्णव ने मई में ही बीएसएनल 4g सर्विस को लेकर बड़ा ऐलान किया था। केंद्रीय मंत्री ने घोषणा किया था कि नवंबर से दिसंबर तक बीएसएनएल के 4G टावर को 5G में अपडेट अपग्रेड किया जाएगा। उन्होंने आगे कहा कि 4G से 5G टेलीकॉम स्ट्राइक हमने इंडिया में डिवेलप किया है। स्टैक की बहाली बीएसएनएल के साथ स्टार्ट हुई है। देहरादून और चंडीगढ़ के बीच 200 साइटों का इंस्टॉलमेंट हुआ है और इसे जल्द ही लाइव किया जाएगा।


Share on