Dipika kakar Son Name : बेटे का मुस्लिम नाम रखने पर बुरी फसीं दीपिका कक्कड़, लेकिन मतलब जान फैंस हुए इंप्रेस

Photo of author

By Viralsandesh News Desk

Dipika kakar Son Name

Dipika kakar Son Name : दीपिका कक्कड़ ने मोहब्बत के आगे धर्म को पीछे छोड़ दिया और अभिनेता शोएब इब्राहिम से शादी रचा ली, तब लोग उनके डिसीजन पर खफा थे और उंगली उठा रहे थे। हालांकि समय गुजरने के साथ चीजें नॉर्मल हुई। थैंक्स और फैमिली ने उन्हें स्वीकारा। जब दीपिका काकर ने बेटे के नाम के बारे में बताया, तो फैंस उन्हें टारगेट पर लेने लगे।

New WAP

बता दें कि करीना कपूर ने भी जब अपने बेटों का नाम मुस्लिम धर्म के नाम पर रखा, तो फैंस काफी गुस्सा हुए थे। दीपिका कक्कड़ ने जब प्रेग्नेंसी की खबर शेयर की थी, तो प्रशंसक काफी खुश थे। अभिनेत्री ने कैसे जून को बेबी को जन्म दिया, जिस वजह से वह लंबे दिनों तक हॉस्पिटल में एडमिट रही थीं।

यह भी पढ़ें : टेलीविजन अदाकारा दीपिका कक्कड़ के घर आया नन्हा मेहमान, प्री-मैच्योर बेबी का हुआ जन्म

Dipika kakar Son Name क्या है

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Voompla (@voompla)

दीपिका ने व्लॉग के माध्यम से बेटे के नाम से रहस्य उठाया। लोगों को जब मालुम हुआ कि उनके बेटे का नाम उन्होंने रूहान इब्राहिम रखा है, तो वे अभिनेत्री को टारगेट करने लगे। उनके बेटे का इस्लाम धर्म का नाम कई लोगों को रास नहीं आया। कई लोग कह रहे हैं कि रुहान के नाना उनसे कब मिलने आएंगे?

New WAP

दीपिका ने विवाद को बढ़ता देख वीडियो डिलीट कर दिया था। लेकिन लोगों ने उन्हें भला बुरा कहने में कोई कसर नहीं छोड़ी। बताते चलें कि साल 2018 में दीपिका और शोएब इब्राहिम शादी के बंधन में बंधे थे। इससे पहले उन्होंने साल 2018 में रौनक सैमसन नाम के व्यक्ति से शादी की, जो ज्यादा दिन तक नहीं चला सका और 4 साल के बाद वे दोनों अलग हो गए।

google news follow button