Tomato Prices : टमाटर की कीमतों ने जगाया इस किसान का सोया भाग्य, 100 महिलाओं को दिया रोजगार कमाए 1.5 करोड़ रुपए

Follow Us
Share on

Tomato Prices : पूरे देश में टमाटर की बढ़ती कीमतों को लेकर तहलका मचा हुआ है। टमाटर की कीमत सातवें आसमान पर है। अमूमन जब सब्जियों की कीमतों में बढ़ोतरी होती है, तब इसका लाभ किसानों को बहुत कम मिल पाता है। मगर टमाटर की बढ़ती कीमत से महाराष्ट्र के किसान का भाग्य खुल गया। बता दें कि पुणे के नारायणगंज निवासी किसान तुकाराम भागोजी ने एक महीने के अंदर टमाटर की बिक्री कर करोड़ों रुपये कमा लिए।

New WAP

क्या थी Tomato Prices

तुकाराम ने 13000 कैरट टमाटर की बिक्री कर 1.5 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की है। उनके पास टोटल 18 एकड़ जमीन हैं। जिसमें तुकाराम की फैमिली 12 एकड़ एरिया में टमाटर उगाते हैं। किसान तुकाराम ने नारायणगंज बाजार में 900 कैरट टमाटर की बिक्री की। उन्होंने 2100 रूपए कैरट के हिसाब से 18 लाख रुपए की कमाई की। बीते महीने तुकाराम ने प्रति क्रेट 1000 से 2400 रुपए के हिसाब से टमाटर बेचे थे।

यह भी पढ़ें : रोमांस का नया अड्डा बना दिल्ली मेट्रो, कपल को अब OYO की भी नहीं है जरुरत विडियो वायरल

टमाटर की बिक्री कर 80 करोड़ का व्यापार

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो, पुणे के एक शहर जुन्नार में बहुत किसान टमाटर की खेती रहे हैं। कई किसानों ने तगड़ी कमाई की है। वहां की स्थानीय बाजार समिति ने टमाटर की बिक्री कर एक महीने में 80 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है। इससे इलाके में लगभग 100 से अधिक महिलाओं को रोजगार मिला है।

New WAP

टमाटर बेचकर कर्नाटक का किसान बना धनवान

टमाटर की बिक्री कर किसानों के मालामाल बनने की कहानी केवल पूणे ही सीमित नहीं है। कर्नाटक के कोलार जिले में एक परिवार में एक हफ्ते में टमाटर की 2000 पेटियों की बिक्री कर 38 लाख रुपये की आमदनी की थी।

यह भी पढ़ें : टमाटर की सुरक्षा में लगाए थे बाउंसर, यूपी पुलिस ने किया गिरफ्तार तो भड़के अखिलेश यादव

बता दें कि बीते 3 वर्षों में बारिश के दिनों में टमाटर की कीमतों में अप्रत्याशित बढ़ोतरी देखने को मिली है। बीते साल यानी 2022 के जून माह में टमाटर की कीमत प्रति किलो 60 से 70 रुपए तक पहुंच गया था। इससे पहले वर्ष 2021 में प्रति किलो 100 रूपए के रेट से टमाटर की बिक्री हुई थी।


Share on