Delhi Metro Romance : रोमांस का नया अड्डा बना दिल्ली मेट्रो, कपल को अब OYO की भी नहीं है जरुरत विडियो वायरल

Photo of author

By Viralsandesh News Desk

Delhi Metro Romance

Delhi Metro Romance : दिल्ली मेट्रो से इंटरनेट पर अक्सर ऐसे फोटोज और वीडियो सामने आते हैं कि जिसे देखने वाले आंखे बंद करने पर मजबूर हो जाते हैं। अब फिर से एक आतुर दंपति की फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसने तहलका मचा दिया है।

New WAP

हमेशा ऐसी लोगों की फोटोज और वीडियो अन्य लोग रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर शिकायत दर्ज करते हैं और वायरल करते हैं जो सार्वजनिक जगहों में गलत हरकतें करते हैं। इस फेहरिस्त में दिल्ली मेट्रो सबसे ऊपर है। अक्सर दिल्ली मेट्रो में शर्म की मर्यादाएं तमाम सीमाएं पार कर जाती हैं।

यह भी पढ़ें : 3 मिनट 13 सेकंड के गाने में Nirahua अपनी पत्नी Amrapali संग किया लंबा लिपलॉक, मचा बवाल

Delhi Metro बना OYO

अब दिल्ली मेट्रो में दंपति को किस करते हुए देखा गया है। प्रशासन ने पूर्व में ही इस तरह की हरकतों को देखते हुए गाइडलाइंस जारी किए थे। मगर, लोग हरकतों से बाज नहीं आ रहे‌ रहे हैं। माइक्रो ब्लॉगिंग ट्विटर एक यूजर ने एक तस्वीर शेयर की। जिसमें दिल्ली मेट्रो के अंदर एक कपल किस करते हुए नजर आ रहे हैं।

New WAP

यूजर ने फोटो के साथ लिखा है कि यह वाक्या 17 जून को हुडा सिटी सेंटर की तरफ जाने वाली दिल्ली मेट्रो की येलो रुट पर T2C14 के नजदीक की है। दिल्ली मेट्रो के अफसरों ने इस पोस्ट पर प्रतिक्रिया दी है और लिखा कि- किसी असुविधा के लिए माफी है। हुडा सिटी सेंटर स्टेशन पर पड़ताल किया गया। मगर ऐसा कोई पैसेंजर नहीं मिला। रेल प्रशासन के द्वारा आए इस रिप्लाई पर लोगों ने असहमति जाहिर की‌ यूजर्स ने लिखा है कि दो दिन के बाद जवाब देना होता है। दूसरे ने लिखा है कि- ये कैसा रिप्लाई हुआ?

यह भी पढ़ें : जाने कौन है 12 साल की Riva Arora जिसके साथ रोमांस कर बुरे फंसे मीका सिंह और करण कुंद्रा जमकर हो रहे ट्रोल

दंपति के किसिंग सीन वाले फोटोज सामने आने के एक दिन बात पैसेंजर ने 18 जून को वीडियो शेयर किया। विडियो को 85 लाख से अधिक व्यूज मिल चुके हैं। वहीं, कई यूजर्स ने लाइक किया है। यूजर्स कमेंट बॉक्स में वीडियो कैप्चर करने वाले शख्स को भी टारगेट पर ले रहे हैं। एक ने कहा है कि- आपको किसी के पर्सनल लाइफ में हस्तक्षेप देने का हक नहीं।

google news follow button