Honda Dio 125 : चोरों के दांत खट्टे करने होंडा ने लांच किया धांसू स्कूटर, आकर्षक लुक और पावरफुल इंजन, जानें फीचर्स

Photo of author

By Viralsandesh News Desk

Honda Dio 125

Honda Dio 125 : होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने स्कूटर पोर्टफोलियो में बढ़ोतरी करते हुए नया स्कूटर Honda Dio 125 पेश किया है। अब तक होंडा एक्टिवा के साथ ही लोगों को एक और जबरदस्त स्कूटर चुनने का ऑप्शन मिलेगा। इस स्कूटर में कंपनी ने कई एडवांस फीचर्स दिए है, जो इसे और धांसू बनाते हैं। पावरफुल इंजन और आकर्षक लुक से लैस इस स्कूटर की स्टार्टिंग प्राइस एक्स-शोरूम, दिल्ली का 83,400 रुपये है।

New WAP

बता दें कि ये कंपनी का तीसरा स्कूटर है, जिसे 125सीसी इंजन के साथ लांच किया है, इससे पहले ग्रॉजिया और एक्टिवा को पेश किया गया था। कंपनी ने Honda Dio 125 को दो वेरिएंट्स में लांच किया है, इसके स्टैंडर्ड मॉडल की प्राइस 83,400 रुपये, वहीं स्मार्ट वेरिएंट का 91,300 रुपये कीमत है। कंपनी इस स्कूटर की बुकिंग पूर्व से ही शुरू कर दी है और काफी जल्द इसकी डिलीवरी शुरू हो जाएगी।

यह भी पढ़ें : मार्केट में लांच हो रही है Tata Nano से भी छोटी कार, जानें इसके फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस

Honda Dio 125 का आकर्षक डिज़ाइन

बात Dio 125 के डिज़ाइन की करें तो इस स्कूटर में नए लोगो और ग्राफिक्स के साथ ही बोल्ड स्टाइलिंग दिया गया है। स्पोर्टी एग्जॉस्ट नोट और क्रोम कवर के साथ ही डुअल आउटलेट मफलर इसे बहुत स्पोर्टी लुक देते हैं। इसके साथ ही इसमें स्लीक पोजिशन लैंप और शार्प हेडलैंप के साथ स्प्लिट ग्रैब रेल, स्पोर्टी फ्रंट, शार्प रियर डिज़ाइन, और मॉर्डन टेल लैंप दिया गया है।

New WAP

कम्फर्ट और टेक्नालॉजी

कंपनी ने कहा कि, इसका इंजन OBD2 मतलब नए रियल ड्राइविंग इमिशन नॉर्म्स के तहत विकसित किया गया है। जो eSP (एडवां स्मार्ट पावर) टेक्नालॉजी से लैस है‌। इसमें साइड स्टैंड इंडिकेटर और आइडलिंग स्टॉप सिस्टम जैसे फीचर्स हैं। इसके साथ ही डजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल ड्राइविंग अनुभव को और भी शानदार करने में मदद करता है। सीट को अनलॉक और फ्यूल कैप को ओपन करने के लिए मल्टी-फंक्शन स्विच मिलता है, इस धांसू स्कूटर में 171 मिमी का ग्राउंड क्लीयरेंस दिया गया है और टेलीस्कोपिक सस्पेंशन भी मिलता है।

यह भी पढ़ें : अपनी कमाई से इन सितारों ने खरीदी पहली कार, किसी ने ली मारुती 800 तो किसी ने ली सेकंड हैंड कार

बता दें कि इस स्कूटर के इंजन को CVT ट्रांसमिशन से कनेक्ट किया गया है। इसके साथ ही, इसमें स्पोर्टी एग्जॉस्ट नोट हेतु डुअल आउटलेट मफलर दिया गया है। फीचर्स के रूप में इस स्कूटर में अलॉय व्हील, ऑल-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, फ्रंट डिस्क ब्रेक और होंडा की एच-स्मार्ट चाबी के साथ ही 18-लीटर अंडर-सीट स्टोरेज स्पेस आदि मिलता है।

google news follow button