Rinku Singh Aligarh : अलीगढ़ के हीरो रिंकू सिंह ने समझा गरीब लड़कों का दर्द दिखाया बड़प्पन बनवा रहे हॉस्टल, कहीं ये बातें…

Photo of author

By Viralsandesh News Desk

Rinku Singh Aligarh

Rinku Singh Aligarh : आईपीएल 2023 में लगातार 5 छक्के जड़कर कोलकाता नाइट राइडर्स को धमाकेदार जीत दिलाकर सुर्खियां बटोरने वाले स्टाइलिश बल्लेबाज रिंकू सिंह आयरलैंड टूर और एशियाई खेलों के लिए टीम इंडिया की ओर से धमाका मचाने को तैयार है। जब रिंकू सिंह से टीम इंडिया में जगह बनाने पर फीडबैक मांगा गया तो उन्होंने कहा कि हमारा काम केवल रन बनाना है। मौका मिलेगा तो प्रदर्शन करेंगे। मैं अधिक सोचता नहीं हूं। आपके हाथ में केवल मेहनत करना है। क्या होता है देखते हैं।

New WAP

रिंकू सिंह बोले यह सभी का सपना था

रिंकू सिंह ने कहा है कि फिलहाल में जीना पसंद करता हूं। आशा करता हूं ईश्वर की कृपा बनी रहेगी। मेरे हाथ में कड़ी मेहनत करना है और मैं ऐसा करता ही रहूंगा, फिर क्या होता है देखते हैं। बचपन के समय अपने पिता और भाइयों के साथ होटलों एवं घरों में एलपीजी सिलेंडर देने वाले रिंकू सिंह ने कहा कि बेशक मेरे मां-पापा, भाई, मेरे किशोरावस्था के कोच मसूद अमीनी सभी खुश हैं।‌ यह हमारा सामूहिक ड्रीम था।

यह भी पढ़ें : आयरलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए टीम इंडिया की हुई घोषणा, वापसी करते ही बुमराह को मिली कप्तान की जिम्मेदारी

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rinku 🧿 (@rinkukumar12)

New WAP

रिंकू ने आईपीएल और कुछ फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेल का नया घर बना लिया है जिसमें पूरी फैमिली एक साथ रहती है। पिंकू ने कहा है कि उनके पिता रेस्ट करने के लिए उनके रिक्वेस्ट को नहीं मानते। उन्होंने बताया कि मैंने पिता जी से कहा अब आप रेस्ट कर सकते हैं मगर वह फिलहाल सिलेंडर देने जाते हैं। अब भी उन्हें वह काम पसंद है। घर पर रेस्ट करने लगेंगे तो वह तुरंत बोर हो जाएंगे। अगर किसी ने पूरी लाइफ में काम किया है तो उसे रुकने के लिए कहना काफी मुश्किल है।

अलीगढ में बनवा रहे हॉस्टल

रिंकू सिंह क्रिकेट को कुछ वापस लौटाना चाहते हैं और उन्होंने वाली गाड़ी में मैदान के नजदीक एक छोटा हॉस्टल भी बनवा रहे हैं। अलीगढ़ में क्रिकेट के बारीकियों को सीखने वाले रिंकू क्या हॉस्टल में कम से कम 15 लड़कों के रहने की फैसिलिटी होगी जहां वे कोच अमीनी के गाइडेंस में अपनी प्रतिभा को निखारेंगे।

यह भी पढ़ें : जब ब्रायन लारा का मैसेज देख हैरान रह गए थे ईशान किशन, बताया कैसा था भावुक करने वाला पूरा किस्सा

रिंकू सिंह ने कहा है कि मैं को एक हॉस्टल का निर्माण कर रहा हूं और इसके पास क्रिकेट ग्राउंड है, इसलिए बच्चों के लिए सुविधा होगी। एक व्यक्ति ने मेरे बड़े भाई की तरह मुझे कहा है कि इन बच्चों के लिए कुछ स्कीम मनाते हैं। हॉस्टल का निर्माण करते हैं। उन्होंने आधी रकम भी और दूसरा हिस्सा मैंने देने का निर्णय लिया। रिंकू ने बताया कि कोलकाता नाइट राइडर्स टीम के कैप्टन नितीश राणा ने उनका काफी सपोर्ट किया जबकि कोच अभिषेक नायर उनके असली गुरु हैं‌।

google news follow button