Barrier-Less Toll System : सरकार ने किया ऐलान अब चुटकियों में निकलेगी Toll बूथ से आपकी गाड़ी, वाहन चालकों की तो हुई मौज

Photo of author

By Viralsandesh News Desk

Barrier-Less Toll System

Barrier-Less Toll System : यदि आप अक्सर नेशनल हाईवे पर कार के जरिए यात्रा करते हैं तो आपके लिए गुड न्यूज़ है। अब टोल टैक्स पर लगने वाला आपका वक्त कम होने जा रहा है। जल्द ही सरकार बैरियर रहित टोल कलेक्शन प्रणाली शुरू करने की स्कीम बना रही है। नई योजना आने पर गाड़ी चालकों को टोल बूथ पर 30 सेकेंड के लिए भी खड़ा नहीं होना होगा। बुधवार को इस बारे में केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग राज्यमंत्री वीके सिंह ने जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इस वक्त बैरियर रहित टोल संग्रह सिस्टम का परीक्षण चल रहा है। परीक्षण सफल होते ही इसे हम जल्द ही लागू करेंगे।

New WAP

मंत्री ने आगे कहा कि देश में सड़कों पर निर्धारित दूरी के आधार पर टोल पेमेंट की सिस्टम लागू की जाएगी। उन्होंने कहा कि टोल संग्रह की नई सिस्टम लागू होने पर इसकी दक्षता बढ़ेगी और सफर के वक्त में कमी आएगी। गाड़ियों के फास्टैग के उससे टोल बूथ पर लगने वाला समय और 47 सेकंड का हो गया है, मगर सरकार इसमें और कम करते हुए 30 सेकेंड से नीचे लाना चाह रही है।

दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर परीक्षण

परीक्षण के लिए दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर प्रायोगिक टेस्टिंग चल रहा है जिसमें कैमरा और सेटेलाइट आधारित प्रौद्योगिकी का यूज किया जा रहा है। वीके सिंह ने कहा कि जब आप किसी हाईवे पर इंटर करते हैं और आपके गाड़ी पर लगा रजिस्ट्रेशन संख्या कहां लगा कैमरा स्कैन करता है, तब उसके आधार पर यह मालूम चलता है कि टोल बूथ तक पहुंचने के लिए आप कितने किलोमीटर तक दूरी तय किए हैं।

New WAP

यह भी पढ़ें : नेटफ्लिक्स लाया बेरोजगारों के चेहरे पर मुस्कान, प्रोडक्ट मैनेजर पोस्ट के लिए दे रहा 7.4 करोड़ रुपए का पैकेज

केंद्रीय मंत्री ने कहा है कि वर्तमान सरकार के दूरसंचार सहित तमाम क्षेत्र में किए गए कामों के चलते ऐसी उन्नति हो पा रही है। उन्होंने कहा है कि दूरसंचार नेटवर्क में सुधार किए जाने से टोल प्लाजा पर गाड़ियों के आंकड़े जुटाने में भी मदद मिल रही है।

google news follow button