IND vs IRE T20 Series : आयरलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए टीम इंडिया की हुई घोषणा, वापसी करते ही बुमराह को मिली कप्तान की जिम्मेदारी

Follow Us
Share on

IND vs IRE T20 Series : बोर्ड क्रिकेट कंट्रोल ऑफ इंडिया ने आज यानी 31 जुलाई को आयरलैंड के विरूद्ध तीन मैच की टी-20 श्रृंखला के लिए भारतीय टीम की घोषणा कर दी है। भारतीय टीम का नेतृत्व जसप्रीत बुमराह करेंगे। बुमराह तकरीबन 10 महीने बाद भारतीय टीम में कमबैक कर रहे हैं और वापसी करते ही उन्हें कप्तानी का जिम्मा सौंपा गया है। बुमराह ने अपना आखिरी मुकाबला भारत के लिए सितंबर 2022 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था। लगातार पीठ की चोट के चलते परेशान बुमराह अब सर्जरी के बाद कमबैक कर रहे हैं।

New WAP

IND vs IRE T20 Series के लिए टीम

आयरलैंड के विरुद्ध होने वाला सीरीज ‌उनके एशिया कप और विश्वकप का भविष्य तय करेगा। बुमराह के साथ ही ऋतुराज गायकवाड़ को टीम का उप-कप्तान की जिम्मेदारी दी गई है जो एशियन गेम्स में टीम इंडिया को लीड करने वाले हैं। वहीं शाहबाज अहमद, तिलक वर्मा, शिवम दुबे, जितेश शर्मा, रिंकू सिंह जैसे युवा खिलाड़ियों को इस टीम में जगह दी गई है।

आयरलैंड टूर की शुरुआत 18 अगस्त को होगी

जसप्रीत बुमराह के अलावा तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा भी इंजरी के वजह से बीते कुछ वक्त से बाहर चल रहे थे, उन्हें भी आयरलैंड के खिलाफ टीम में चुना गया है। बुमराह और कृष्णा ने बीते कुछ वक्त में नेशनल क्रिकेट एकेडमी में जमकर पसीना बहाया है।

New WAP

बता दें कि इंडिया के आयरलैंड टूर की शुरुआत 18 अगस्त को होगी। सीरीज के तीनों मैच मालाहाइड ओर डबलिन में खेले जाएंगे। यह मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम के साढ़े बजे से शुरू होंगे। भारत वर्सेज आयरलैंड का दूसरा और तीसरा टी20 मैच 20 और 23 अगस्त को खेला जाएगा।

यह भी पढ़ें : भारत बनाम वेस्टइंडीज टी20 मैच को कहां और कब देख सकेंगे लाइव? इन खिलाड़ियों को मिलेगा मौका

आयरलैंड टी20 श्रृंखला के लिए इंडियन टीम

जसप्रीत बुमराह (कैप्टन), ऋतुराज गायकवाड़ (उप-कप्तान), तिलक वर्मा, यशस्वी जयसवाल, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), सुंदर, शिवम दुबे, प्रसिद्ध कृष्णा, शाहबाज अहमद, अर्शदीप सिंह, रवि बिश्नोई, आवेश खान, मुकेश कुमार।


Share on