CBFC Guidelines : OMG 2 में अक्षय कुमार के बाद अब बॉलीवुड से कोई नहीं निभा सकेगा भगवान का किरदार, जानिए क्या है वजह

Follow Us
Share on

CBFC Guidelines : बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार जल्द ही फिल्म ओएमजी 2 में दिखेंगे। आज ही फिल्म का ट्रेलर रिलीज होना था, मगर 8 निर्देशक नितिन देसाई की मौत की वजह से अक्षय कुमार ने फिल्म का ट्रेलर रिलीज की तारीख पोस्टपोन्ड कर दिया। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ओएमजी 2 में अक्षय, भगवान शिव के रोल में नजर आएंगे। मगर हो सकता है यह आखिरी हो, जब कोई अभिनेता किसी मूवी में भगवान का रोल निभाए।

New WAP

क्यों भगवान का किरदार नहीं निभा पाएंगे

मीडिया रिपोर्ट्स के माने तो उस सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन कि नई नियमावली के अनुसार अब फिल्म निर्माता को इस बात की परमिशन नहीं होगी कि वह पर्दे पर किसी इंसान को भगवान का किरदार में दिखाएंगे। यानी लास्ट हो सकता है कि अक्षय कुमार बतौर भगवान के किरदार में आखिरी दफा पर्दे पर नजर आएंगे। रिपोर्ट की मानें तो सेंसर बोर्ड ने फिल्म ओएमजी 2 पर कहा है कि यह भगवान के द्वारा सामाजिक मुद्दों को सुलझाते दिखाना उचित नहीं है।

यह भी पढ़ें : अक्षय कुमार की ट्विंकल खन्ना नहीं बल्कि रवीना टंडन होती वाइफ, अगर उस रात नहीं होती ये बड़ी गलती

New WAP

अक्षय ने निभाया भगवान कृष्ण का रोल

बताते चलें कि ओएमजी 2 से पहले अक्षय कुमार फिल्म ओएमजी में भगवान कृष्ण का किरदार निभाया था। वहीं कुछ समय पहले प्रभु राम के रोल में साउथ के एक्टर प्रभास नजर आए थे। इसके पूर्व भी कुछ सितारे ऑनस्क्रीन भगवान का किरदार निभा चुके हैं। हालांकि फिल्म विवादों के घेरे में रही है और मामला भी दर्ज हुआ है। फिल्म के मेकर्स और आर्टिस्ट को टारगेट पर लिया गया। बताते चलें की फिल्म ओ माय गॉड 2 में अक्षय के साथ यामी गौतम और पंकज त्रिपाठी मुख्य किरदार में नजर आने वाले हैं।


Share on