Social Media Limelight : जानिए कितनी पढ़ी लिखी है अलग-अलग कारणों से सुर्ख़ियों में रहने वाली ज्योति मौर्या- संजना, अंजू और सीमा हैदर…

Follow Us
Share on

Social Media Limelight : दुनिया में तमाम तरह के लोग हैं। सभी के स्टोरी अलग है। इन दिनों ज्योति मौर्या, अंजू, संजना और सीमा हैदर की चर्चा है। ज्योति पर सफल होने के बाद पति को बरगलाने का आरोप है। संजना ने पति को कामयाब बनाया, वे खुशी-खुशी जिंदगी गुजार रहे हैं। अंजू पाकिस्तान गई हैं और सीमा पाकिस्तान से आई है।‌इस आर्टिकल में हम जानेंगे ज्योति मौर्या, सीमा हैदर, अंजू और संजना कितनी पढ़ी लिखी है।

New WAP

ज्योति मौर्य

आलोक मौर्या और ज्योति मौर्य साल 2010 में शादी के बंधन में बंधे। ज्योति मौर्य ने 2015 में यूपीएससी एग्जाम 16 वी रैंक के साथ क्लियर कर एसडीएम पद हासिल किया। पति आलोक कुमार मौर्या प्रतापगढ़ जिले के ग्राम पंचायत विभाग में चपरासी हैं। बरेली की ज्योति की स्कूलिंग प्रतापगढ़ से हुई है और उन्होंने इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन की। सफलता मिलने के बाद ज्योति मौर्य ने पति को बरगलाना शुरू कर दिया और विभाग के ही मनीष दुबे से सांठगांठ कर ली।

यह भी पढ़ें : रेलवे स्टेशन पर इस लड़के के डांस को देख लोगों के साथ ट्रेनें भी रुकी, इंटरनेट पर वायरल हुआ वीडियो

संजना शार्दुल

बिहार के जमुई की संजना ने अपने बदौलत पति को पढ़ाया। पति की कामयाबी के लिए उन्होंने अपने गहने बेच दिए। संजना के पति ने साल 1994 में दसवीं क्लियर की थी। पति को उन्होंने अपने बदौलत ग्रेजुएशन कंप्लीट कर आए फिर जितेंद्र सरकारी स्कूल में टीचर बने। एक वक्त था जब जब जितेंद्र को घर जमाई बनने का ऑफर मिला था, लेकिन उन्होंने मना कर दिया था। संजना आवास सहायक है और इनकी कहानी जानने के बाद हर कोई तारीफ कर रहा है।

New WAP

सीमा हैदर

पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर सिर्फ पांचवी पास है, लेकिन अंग्रेजी बोलने में थोड़ी सी भी नहीं हिचकिचाती है। कंप्यूटर में भी एक्सपर्ट है। सीमा और इंडिया के सचिन की जान पहचान पब्जी खेल के दौरान हुई थी और मामला प्यार में बदल गया। नेपाल के काठमांडू में दोनों को मुलाकात हुई फिर सीमा चार बच्चों के संग ग्रेटर नोएडा पहुंची। अब सुरक्षा एजेंसियां सीमा हैदर से पूछताछ कर रही है।

यह भी पढ़ें : इतनी खुबसूरत है यह महिला वेटर कि देखते ही फिदा हो जाते पुरूष, नहीं याद रह रहती बगल में बैठी पत्नी भी…

अंजू नसरुल्लाह

वहीं, भारत की अंजू पाकिस्तान जाकर वहां के नसरुल्ला से शादी रचा ली। राजस्थान के भिवानी जिले की अंजू के पिता ने भी पूर्व में धर्म परिवर्तन किया था। भारत की अंजू और पाकिस्तान के नसरुल्लाह की जान-पहचान फेसबुक के जरिए हुई थी। पाकिस्तान के बिजनेसमैन आवासी ने अंजू को वहां मकान के लिए 272 वर्ग फीट प्लॉट देने का निर्णय लिया है। कागजी कार्रवाई पूर्ण होने के बाद पाक स्टार ग्रुप उन्हें रियल स्टेट में नौकरी भी देगा। अंजू ने मुस्लिम धर्म अपनाने के बाद अपना नाम फातिमा कर लिया है। अंजू दो बच्चों की मां है।


Share on