Leah Fennelly : इतनी खुबसूरत है यह महिला वेटर कि देखते ही फिदा हो जाते पुरूष, नहीं याद रह रहती बगल में बैठी पत्नी भी…

Photo of author

By Viralsandesh News Desk

Leah Fennelly female waiter

Leah Fennelly : 24 साल की लेह फेनेली वेट्रेस जब अमेरिका की प्रसिद्ध रेस्टोरेंट चेन में ग्राहकों को खाना परोसने जाती है, तब लोग खाने को साइड कर पहले उससे कॉन्टैक्ट नंबर ही मांगने लगते हैं। लोगों का दिल इतना मचल जाता है कि पास में बैठी अपने वाइफ का उन्हें ध्यान नहीं रहा जाता है।

New WAP

सामान्य तौर पर जब किसी रेस्टोरेंट में हम खाना खाने जाते हैं तो हमारा नजर सिर्फ और सिर्फ खाने पर होता है। वहां काम कर रहे स्टाफ से लोग अच्छे व्यवहार की उम्मीद करते हैं मगर शायद ही वहां से निकलने के बाद किसी से संबंध बनाना चाहें। जानकर हैरान हो जाएंगे कि अमेरिका के एक स्टेटमेंट में काम कर रही एक वेट्रेस का कहना है कि उसे देखते ही लोग नंबर की डिमांड करने लगते हैं।

कौन है रेस्टोरेंट कर्मचारी लेह फेनेली

बता दें कि लेह फेनेली अमेरिका कि कम्फर्ट फूड और शानदार वेट्रेसेज़ के लिए लोकप्रिय रेस्टोरेंट चेन Hooters Restaurant में नौकरी करती हैं। सेंट्रल फ्लोरिडा में कार्यरत लेह कहती है कि लोग उन्हें देखते मजाक करने लगते हैं। कोई नंबर की डिमांड करता है तो कोई उन्हें डेट के लिए पूछता है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Leah (@leahfennelly)

द सन की रिपोर्ट के अनुसार लेह वही कपड़े पहनती हैं, जो हूटर्स रेस्टोरेंट का विशेष ड्रेस है। वे सफेद टॉप और गहरे नारंगी रंग की शॉर्ट्स पहनती हैं, जबकि लेह के बाल व मेकअप बेहद ग्लैमरस होते हैं। उन्हें शुक्रवार के दिन ब्लैक कलर की ड्रेस पहननी होती है। लेह कहती हैं कि उन्हें अपना काम सज-संवरकर करना बहुत अच्छा लगता है।

New WAP

यह भी पढ़ें : 12 वर्ष की उम्र में करोड़ों की मालकिन है ये लड़की उड़ाती है बेतहाशा रुपये, घूमकर काटती है समय…

वेट्रेस के अनुसार, उन्हें डेट्स के काफी ऑफर मिले हैं मगर अब तक किसी ने शादी के लिए प्रस्ताव नहीं दिया है और वो इसके इंतजार में है। लगभग सभी दिन उनसे लोग फ्लर्ट करते हुए मोबाइल नंबर डिमांड करते हैं। कई दफा तो अपनी पत्नी या गर्लफ्रेंड के सामने ही गई ऐसी बात करने लगते हैं, जो काफी अजीब लगता है।

google news follow button

Leave a Comment