Pixie Curtis : 12 वर्ष की उम्र में करोड़ों की मालकिन है ये लड़की उड़ाती है बेतहाशा रुपये, घूमकर काटती है समय…

Photo of author

By Viralsandesh News Desk

Pixie Curtis

Pixie Curtis : आप थोड़ा सा अपना बचपन याद कीजिए कि 12 वर्ष की आयु में आप क्या-क्या करते थे? स्कूल में पढ़ाई, दोस्तों के साथ घूमना और फिर घर में थोड़ी-बहुत हेल्प करना। सामान्य तौर पर बच्चे इस आयु में यही करते हैं मगर एक ऐसी लड़की है, जो इस उम्र में ही रिटायरमेंट लेकर लाइफ को एंजॉय कर रही है, जिस चीज के लिए लोग पूरी जिंदगी संघर्ष करते हैं।

New WAP

करोड़ों की मालकिन है Pixie Curtis

खबर के अनुसार, इस लड़की का नाम पिक्सी है और इनके पास बेशुमार संपत्ति है। पिक्सी टीनएज में ही लाइफ को खूब एंजॉय कर रही है। जानकर हैरानी होगी कि यह संपत्ति उसके मां-पापा की दी नहीं है बल्कि उन्होंने अपने बदौलत बिजनेस के जरिए कमाई है। वह सिर्फ खेलने-कूदने के लिए स्कूल जाती है,क्योंकि जिस उद्देश्य से लोग पढ़ाई में समय खर्च करते हैं, वो पिक्सी ने हासिल कर लिया है।

यह भी पढ़ें : शौक बना सज़ा! हवाई जहाज में बैठकर लाना पड़ता है राशन, इलाके में दूर-दूर तक नहीं कोई..

ऑस्ट्रेलिया की रहने वाली पिक्सी कर्टिस सिर्फ 12 साल की आयु में एक सफल बिजनेसपर्सन बन गई है। उसके इस व्यापार को बढ़ाने में उसकी मां रॉक्सी जैकेंको (Roxy Jacenko) ने हेल्प की थी। उन्होंने अपनी बेटी के जन्म के वक्त ही ‘Pixie’s Bow’s नाम से बिजनेस लॉन्च कर दिया था। फिर उसको बढ़ाते हुए लॉकडाउन के समय पिक्सी ने फिजेट स्पिनर्स पेश किए, जो 48 घंटे के दौरान 1 करोड़ से अधिक की सेल जेनरेट हो गया। पिक्सी के पास लग्ज़री कारों की कलेक्शन है और वो अब रेंज रोवर खरीदने वाली है। भले वो फिलहाल ड्राइव नहीं कर सकती।

New WAP

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Pixie Curtis (@pixiecurtis)

खूब उड़ाती है पैसा

बता दें कि पिक्सी की मां रॉक्सी सफल पीआर हैं और वह भी अथाह दौलत की मालकिन है। अपने अनुभव का उपयोग करके उन्होंने अपनी बेटी को सिर्फ 12 वर्ष की उम्र में करोड़ों रुपए की संपत्ति की मालकिन बना दिया है। बच्ची खूब पैसे उड़ाती है और महंगी शॉपिंग करती रहती है। बच्ची 2 लाख रुपए से अधिक ब्यूटी प्रोडक्ट पर खर्च करती है। पिक्सी आइफिल टॉवर, एना वेंटॉर और रिट्ज़ जैसी जगहों पर खाना खाती है। उसके इंस्टाग्राम पर लाखों में फॉलोइंग हैं, जहां वो अक्सर अपनी ट्रिप की फोटोज़ शेयर करती रहती है।

google news follow button