Cheap Broadband Plan : लॉन्च हुआ Jio ब्रॉडबैंड से भी सस्ता और तेज 400mbps का हाई स्पीड इंटरनेट, 592 रुपये में 12 OTT और 550 TV चैनल मुफ्त

Follow Us
Share on

इंटरनेट स्टार्टअप एक्सिटेल ने ‘केबल कटर प्लान’ नाम से नया ब्रॉडबैंड प्लान लांच किया है। बता दें कि एक्साइटेल का केबल कटर प्लान में 400 एमबीपीएस पर हाई स्पीड डेटा, लाइव टीवी चैनल और ओटीटी प्लेटफॉर्म का सब्सक्रिप्शन तक पहुंच देता है। एक्सिटेल के मुताबिक, यह प्लान लोगों को अपने फेवरेट शो और मूवीज देखने और बगैर चार्ज के ही टीवी देखने का अवसर देता है जिससे आपको केबल का खर्च समाप्त हो जाएगा। तो आइए विस्तार में जानते हैं इस दमदार प्लान (Cheap Broadband Plan)के बारे में,

New WAP

Excitel है Cheap Broadband Plan

यह प्लान 365 दिनों के लिए केवल 592 रुपये की बेस्ट कीमत पर न्यू केबल कटर प्लान घरेलू मनोरंजन के लिए ऑल-इन-वन एक्सपीरियंस देता है। नया ब्रॉडबैंड प्लान में 550 से ज्यादा लाइव टीवी चैनलों एवं 12 ओटीटी प्लेटफार्म का एक सीरीज आता है, जिसमें ZEE5, डिज्नी + हॉटस्टार और सोनीलिव शामिल हैं, साथ ही इस प्लान में 400 एमबीपीएस तक अल्ट्रा फास्ट डेटा स्पीड मिलती है।

यह भी पढ़ें : ब्रॉडबैंड हो तो ऐसा 400Mbps की स्पीड, 12 OTT और 550+ TV चैनल एकदम FREE कीमत मात्र 592 रुपये

New WAP

Excitel केबल कटर प्लान के लाभ

वेबसाइट के मुताबिक एक्साइटेल के 592 रुपये वाले केबल कटर प्लान में डिज्नी प्लस हॉटस्टार, एएलटी बालाजी, सोनीलिव, जी5, हंगामा म्यूजिक, हंगामा प्ले, शेमारू फैनकोड, हबहॉपर, प्लेबॉक्सटीवी, डिस्ट्रोटीवी और एपिकॉन सब्सक्रिप्शन के साथ आता है।


Share on